नोएडा में पुलिस ने एक डिलीवरी मैन (22) को गिरफ्तार किया है। उसे अश्लील वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी ने अश्लील वीडियो के नाम पर महिला को बार-बार ब्लैकमेल मेल किया। उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर कपड़े उतारने को मजबूर किया। इसके बाद महिला ने 2 सितंबर को नोएडा के सूरजपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपी की पहचान गुलिस्तानपुर गांव के गौरव के रूप में हुई है। वह महिला के घर दूध और किराने का सामान देने गया था। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक एक दिन आरोपी महिला के घर अचानक पहुंचा। उस वक्त महिला के बच्चे सो रहे थे। इसी दौरान उसने बच्चे की गर्दन में चाकू रखा और पीड़िता पर कपड़े उतारने का दबाव बनाया। आरोपी ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली।
यह भी पढ़ें: 'भारत में कभी नहीं होगा मुस्लिमों का नरसंहार', ऐसा क्यों बोले मदनी?
महिला ने शिकायत में क्या-क्या बताया?
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने वीडियो के आधार पर बार-बार ब्लैकमेल किया। यह भी कहा कि वह वीडियो उसके पति को भेज देगा। बाद में उसने बेटी का अपहरण करने की भी धमकी दी। महिला का यह भी आरोप है कि बाद में उसने वीडियो उसके पति को भी भेज दिया।
यह भी पढ़ें: '14 आतंकी घुसे, 34 बम लगाए हैं', मुंबई पुलिस को Whatsapp पर मिली धमकी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 76 और धारा 351, आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी को सूरजपुर इलाके से पकड़ा गया है। उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है।