logo

ट्रेंडिंग:

IPS पूरन कुमार केस: SIT की पूछताछ पर AAP विधायक ने क्या सवाल उठाए?

AAP विधायक अमित रतन ने कहा है कि वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले में पुलिस, आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार करने से बच रही है।

IPS Puran Kumar Case

IPS पूरन कुमार केस। (Photo Credit: Social Media)

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के निशाने पर 12 से ज्यादा लोग हैं। अब तक 12 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। 14 अन्य पुलिस अधिकारियों से भी SIT जल्द ही पूछताछ कर सकती है। जिन अधिकारियों के नाम का जिक्र FIR में है, उनसे अभी तक पूछताछ नहीं हुई है। जिन 12 अधिकारियों से पूछताछ हुई है, उनकी भी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। 

रिपोर्ट् से मुताबिक IPS वाई पूरन सिंह की आत्महत्या के वक्त जो लोग घर में मौजूद थे, उनसे पूछताछ की गई है। नौकरी और IPS की बेटी से भी पूछताछ की गई है। एसआईटी ने कोर्ट की अनुमति से पूरन कुमार के डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं, जिससे ज्यादा विस्तार से तथ्य पता चल सकें। सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें: वाई पूरन कुमार में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल

MLA अमित रतन ने उठाए सवाल

बठिंडा से AAP विधायक अमित रतन ने आरोप लगाए हैं कि चंडीगढ़ पुलिस ने FIR  में दर्ज 14 पुलिस अधिकारियों से पूछताछ तक नहीं की है। उनका कहना है कि केस को लापरवाही से निपटाया जा रहा है। उन्होंने कई सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी से पहले आखिरी बार फोन किसे किया था, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वाई पूरन कुमार, अमित रतन के जीजा थे। 

अमित रतन ने यह भी आरोप लगाया है कि हरियाणा में गनमैन सुनील कुमार को ढाई लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता ने FIR  में खुद को शराब का ठेकेदार बताया था, लेकिन वह ठेकेदार ही नहीं था। उन्होंने इस केस में साजिश करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें: IPS पूरन केस: 'खुदकुशी, दबाव, अफसरशाही,' मुद्दे जिन पर HC में पड़ी जनहित याचिका

वाई पूरन कुमार ने आखिरी कॉल किसे किया था?

SIT पूरन कुमार के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने खुदकुशी से पहले रोहतक के एसपी एसपी नरेंद्र बिजारणिया और हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर को कॉल किया था, दोनों अधिकारियों ने कॉल रिसीव नहीं की थी। 

किन अधिकारियों पर FIR दर्ज है?

शत्रुजीत कपूर, अमिताभ ढिल्लों, संजय कुमार, पंकज नैन, काला रामचंद्रन, संदीप खिरवार, सिबाश कविराज, मनोज यादव, पीके अग्रवाल, टीवीएसएन प्रसाद, नरेंद्र बिजारणिया, राजीव अरोड़ा, कुलविंदर सिंह, माटा रवि किरन

यह भी पढ़ें: DGP-SP पर FIR दर्ज, IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में अब तक क्या हुआ?

SIT में कौन-कौन शामिल है?

  • आईजी: पुष्पेंन्द्र कुमार  
  • एसएसपी: कंवरदीप कौर  
  • एसपी सिटी: केएम प्रियंका  
  • डीएसपी: चरनजीत सिंह विर्क  
  • डीएसपी ट्रैफिक: गुरजीत कौर  
  • थाना-11 प्रभारी इंस्पेक्टर: जयवीर सिंह राणा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap