उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की सबसे बड़ी साहिबाबाद फल सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह लगभग 11:45 बजे अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पूरे मंडी परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग जान बचाने कि लिए इधर-उधर चिल्लाते हुए भागने लगे। इसी घटना के बीच कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में सामने आया है कि जिले की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी वहां मौजूद थे। वायरल वीडियो के मुताबिक बीजेपी विधायक गुर्जर को लोगों ने पकड़कर पीट दिया।
हालांकि, खुद के साथ मारपीट की घटना से नंदकिशोर गुर्जर ने इनकार किया है। उन्होंने आज की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि विधायक के साथ बतमीजी हुई है। उन्होंने कहा कि जबकि वर्तमान में वह लखनऊ में हैं और यूपी विधानसभा में हूं।
यह भी पढ़ें: असम के हिंदुओं को आर्म्स लाइसेंस क्यों देना चाहते हैं CM हिमंता?
छवि खराब करने की कोशिश
उन्होंने वायरल वीडियो में उनके साथ मारपीट की घटना को लेकर कहा कि यह उनकी छवि खराब करने की कोशिश है। विधायक ने कहा, 'जिस तरह से मेरी छवि को खराब करने के लिए मेरा नाम लिया है, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर निष्पक्ष जांच करें।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंडी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग गुंडागर्दी करते हैं। मंडी में कोई किसान अपना सामान बेचने आता है तो ये लोग जबरदस्ती अपने रेट में सामान खरीदते हैं।
हिंदू आढ़तियों के साथ बतमीजी- गुर्जर
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि साहिबाबाद मंडी में दो-चार जो हिंदू आढ़ती हैं उनके साथ बतमीजी की जाती है। इसको लेकर पूर्व जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सख्त कमेटी बनाकर माहौल ठीक किया था। मंडी सचिव की पत्नी को मीटिंग में अपशब्द कहे गए मीटिंग। एमएलए ने साथ ही कहा कि मंडी में रौब जमाने के लिए फायरिंग की गई है।
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर, डॉग, ट्रंप के बाद कैट कुमार को भी चाहिए बिहार का सर्टिफिकेट!
गुर्जर का गंभीर आरोप
उन्होंने आगे कहा कि साहिबाबाद मंडी में सपा के जितने भी एजेंट हैं- वो रोहिंग्या, बांग्लादेशी और मुसलमान हिंदुओं को मंडी के अंदर नहीं देते घुसने। महिलाओं तक से बतमीजी करते हैं। मंडी के इन्हीं लोगों ने अपने ऊपर कार्रवाई के डर से ही किसी गरीब को गोली मारने का किया काम किया है। वहीं, मंडी में गोलीबारी की घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कैसे हुई फायरिंग?
बता दें कि मंडी परिसर में यह फायरिंग उस वक्त की गई जब साहिबाबाद में मंडी व्यापारियों की बैठक चल रही थी, मगर इसी समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग में वहां मौजूद दो युवकों के पैर में गोली लग गई, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैठक के बीच कुछ बदमाश अचानक अंदर घुस गए। बदमाशों ने इस दौरान कुर्सियों को तोड़ दिया और अचानक से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से हुआ, जिसकी वजह प्लेटफार्म आवंटन विवाद है।