logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़! 13 गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने आतंकियों के पास से एक लॉन्चर सहित दो रॉकेट चालित ग्रेनेड, दो परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ दो हथगोले बरामद किए हैं।

Punjab Police

गौरव यादव। Photo Credit (@DGPPunjabPolice)

पंजाब पुलिस ने शनिवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया है कि आईएसआई समर्थित दो खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। बरामद किए गए हथियारों में दो रॉकेट चालित ग्रेनेड, दो हथगोले, आईईडी और आरडीएक्स के साथ-साथ अन्य हथियार जब्त किए हैं।

 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों आतंकी मॉड्यूल को फ्रांस में रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता और ग्रीस में रहने वाले जसविंदर सिंह उर्फ ​​मन्नू अगवान संचालित कर रहे थे। दोनों ही प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पत्नी बनी पति के मौत की वजह! सुसाइड लेटर में कई खुलासे

 

संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल कनेक्शन

 

शीर्ष अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) समर्थित इन दोनों मॉड्यूल को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा विदेश से संचालित किया जा रहा था।

 

 

तीन वाहन भी जब्त 

 

डीजीपी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने एक लॉन्चर सहित दो रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी), दो परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ दो हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ दो किलोग्राम आरडीएक्स, पांच पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), छह मैगजीन, 44 कारतूस, एक वायरलेस सेट और तीन वाहन जब्त किए हैं।

 

यह भी पढ़ें: मेरठ में 20 साल की लड़की दिखाकर 45 साल की मां से करा दिया निकाह

 

यूएपीए के तहत केस दर्ज

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (दोनों कपूरथला निवासी), हरप्रीत और जगरूप (दोनों होशियारपुर निवासी) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पहले आतंकी मॉड्यूल का संचालन सत्ता कर रहा था।

 

डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि अमृतसर में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे आतंकी मॉड्यूल के बारे में गौरव यादव ने बताया कि इससे संबंधित नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। बटाला में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap