कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में पहले से ही फंसी हुई हैं। अब उनके सौतेले पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में रान्या राव के पिता सीनियर आईपीएस डीजीपी डॉ. रामचंद्र राव अपने ऑफिस के कैबिन में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब कर्नाटक पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजीपी रैंक के आईपीएस डॉ. रामचंद्र राव अपने कैबिन में एक महिला के साथ रोमांस करते हुए और उसे किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो उनके कैबिन के बाहर से किसी हिडन कैमरे से बनाई हुई लग रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पुलिस डिपार्टमेंट की मीटिंग ली और पूरे मामले पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा में हुई थी गैंगरेप का शिकार, चार्जशीट भी फाइल नहीं हुई और हो गई मौत
ऑफिस में रोमांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी महिला को गले लगाते और चूमते हुए दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिलाएं अलग-अलग मौकों पर अधिकारी के ऑफिस पहुंची थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हर बार महिला के कपड़े अलग-अलग थे। रामचंद्र राव भी कई बार पुलिस की वर्दी में तो कई बार आम कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में महिलाओं के साथ जबरदस्ती का आरोप नहीं है लेकिन वर्दी में इस तरह की हरकत को पुलिस अनुशासनके खिलाफ माना जा रहा है।
घटना से नाराज सीएम
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया काफी नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने मामला सामने आते ही सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद अब चर्चा है कि डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले पर कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी आज सुबह ही मिली और अब इस मामले की जांच की जा है। सीएम ने कहा, 'अधिकारी कितना भी सीनियर क्यों ना हो, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। अगर अनुशासन में कोई कमी पाई गई, तो उसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।'
यह भी पढ़ें: वाराणसी में अस्पताल की जगह बन गया फाइव स्टार होटल, आखिर इसकी कहानी क्या है?
वायरल वीडियो पर क्या बोले?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीजीपी राव ने वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी और मॉर्फ्ड है। उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है और कुछ लोग जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आईपीएस डॉ. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में आरोपी हैं। इस मामले में आईपीएस डॉ. रामचंद्र राव की भूमिका की भी जांच की जा रही है।