उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने एक 20 साल की युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरेपी ऑटो-रिक्शा ड्राइवर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार को कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई।
कानपुर ईस्ट जोन के डीसीपी मनोज कुमार पांडे ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित युवती उन्नाव जिले की रहने वाली है। वह ऑटो ड्राइवर से मिलने के लिए चकेरी गई थी। ड्राइवर की पहचान 21 साल के दीपक कुशवाह के तौर पर हुई है। दीपक ने युवती को कुछ दिन पहले नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था।
युवती को लेकर ऑटो में घूमते रहे आरोपी
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, जब दीपक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया तो उसने वहां अपने दोस्त को भी बुला लिया। बाद में दोनों युवती को लेकर ऑटो में घूमते रहे। मौका पाकर दोनों युवती को जंगल में ले गए और वहां कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक, युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची, जिसके बाद उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई।
आरोपी हुए गिरफ्तार
डीसीपी मनोज कुमार ने आगे बताया कि गुरुवार को युवती ने महाराजपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दीपक और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने कथित तौर पर दुष्कर्म की बात कबूल कर ली है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
केरल में दुष्कर्म के मामले में 6 गिरफ्तार
वहीं, केरल में 6 दरिदों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। केरल पुलिस ने इस मामले में चार एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपियों ने नाबालिग से अलग-अलग जगहों पर ले जाकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि 16 साल की उम्र से ही उसके साथ कई दुष्कर्म किया जा रहा था। वह फिलहाल 18 साल की है।