कर्नाटक में विधायकों की प्रोडक्टिविटी और अटेंडेंस बढ़ाने के लिए स्पीकर यूटी खादर ने एक नया तरीका खोज निकाला है। विधानसभा स्पीकर यूटी खादर 15 रिक्लाइनर यानी आरामदायर कुर्सी किराये पर लेने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि लंच के बाद विधायक 'झपकी' ले सकें और दोबारा सदन में आ सकें।
खादर ने सोमवार को सदन में इस प्रस्ताव को रखते हुए कहा कि लंच के बाद विधायक आराम करने के लिए विधानसभा से चले जाते हैं और उनमें से कई वापस नहीं आते। इस कारण सदन में अटेंडेंस कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें-- पंजाब में गिरने वाली है AAP सरकार? कांग्रेस नेता के बयान से हलचल तेज
क्या है स्पीकर का प्रस्ताव?
टाइ्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खादर ने 15 रिक्लाइनर किराये पर लेने की बात कही है। स्पीकर यूटी खादर ने अखबार से कहा, 'मैंने कम से कम 15 रिक्लाइनर किराये पर लेने और उन्हें विधानसभा लॉबी में लगाने का फैसला लिया है, ताकि विधायक उसपर लेटकर पावर नैप ले सकें और बाकी समय सदन की की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।'
हालांकि, खादर इन रिक्लाइनर को खरीदने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर इन्हें खरीदा जाएगा तो विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वो बिना इस्तेमाल किए पड़े रहेंगे और ये पैसे की बर्बादी होगी। इसलिए इन्हें किराये पर लिया जाएगा और सत्र खत्म होने के बाद इन्हें हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- शराब घोटाले से लेकर 'शीशमहल' तक, दिल्ली की CAG रिपोर्ट्स में क्या?
फ्री नाश्ता और लंच भी
सदन में विधायकों और विधान पार्षदों की अटेंडेंस बढ़ाने के लिए फ्री नाश्ता और फ्री लंच की सुविधा भी शुरू की गई है। स्पीकर खादर ने कहा, 'अगर वो नाश्ते के लिए इंतजार करते हैं तो वे देर से आते हैं और अगर वो लंच के लिए घर जाते हैं तो वापस आने में समय लगता है लेकिन अब ऐसी कोई समस्या नहीं होगी।'
3 मार्च से शुरू हो रहा है सत्र
कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 7 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस बीच 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच विधानसौध (विधानसभा) में एक बुक इवेंट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कई किताबें लॉन्च होंगे और पैनल डिस्कशन भी होगा।