logo

ट्रेंडिंग:

किडनैप कर मांगी 6 करोड़ की फिरौती, फिर घर जाने के लिए दिए 300 रुपये

कर्नाटक में किडनैपर्स ने पहले एक डॉक्टर का अपहरण कर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, बाद में किडनैपर्स ने डॉक्टर को घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।

kidnapping

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्नाटक के बेल्लारी से किडनैपिंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बदमाशों ने पहले एक डॉक्टर का किडनैप कर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, किडनैपिंग के कुछ घंटों बाद ही किडनैपर ने उन्हें छोड़ दिया और घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।

सुबह-सुबह हुई थी किडनैपिंग

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर सुनील को किडनैपर्स ने तब किडनैप किया था, जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। डॉ. सुनील सुबह करीब 6 बजे सूर्यनारायणपेट में शनेश्वर मंदिर के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी टाटा इंडिगो में सवार होकर आए किडनैपर्स ने उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा लिया और वहां से भाग गए। ये सारी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

मांगी 6 करोड़ की फिरौती

किडनैपर्स ने डॉ. सुनील के भाई वेणुगोपाल गुप्ता को वॉट्सऐप कॉल किया और 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इन 6 करोड़ में से आधी रकम सोने में देने को कहा था। वेगुगोपाल गुप्ता शराब डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

300 रुपये देकर छोड़ा

वेणुगोपाल गोप्ता ने अपने भाई की किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। हालांकि, रात 8 बजे के करीब किडनैपर्स ने डॉ. सुनील को एक सुनसान रास्ते पर छोड़ दिया। उन्हें बस से घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।


पुलिस ने बताया कि किडनैपर्स को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उनका भाई शराब कारोबार में है और कहीं किडनैपिंग की ये घटना आपसी रंजिश में तो नहीं हुई थी।

Related Topic:#karnataka#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap