logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक में बेकरी में घुसकर एक शख्स की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

murder case in Koppal

कर्नाटक बेकरी मर्डर, Photo Credit: (X)

कर्नाटक के कोप्पल जिले में शनिवार रात हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना कुष्टगी तालुक के तवरगेरा कस्बे की है, जहां चन्नप्पा हुसेनप्पा हरिजन नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने एक बेकरी के अंदर उस पर चाकुओं से हमला किया। कोप्पल पुलिस अधीक्षक एल.आर. अरसिद्दी ने बताया कि रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और सोमवार को 5 और लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह हमला 2022 के नगर पंचायत चुनाव के बाद से चल रहे एक पारिवारिक झगड़े की वजह से हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

 

यह भी पढे़ं: पुलिसवाला निकला चोर? मालखाने में चोरी के केस में हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट

 

बेकरी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हत्याकांड

बदमाशों की हरकतें बेकरी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और चल रहे प्रॉपर्टी विवादकी वजह से हुई लगती है। गंगावती के डीएसपी, तवरगेरा के सीपीआई समेत कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से तबाही, पूर्वोत्तर राज्यों में 883 घर ढहे, अब कैसा है हाल

वीडियो में क्या दिख रहा?

विडियो में दिख रहा है कि चेनप्पा अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। वह डर के मारे बेकरी के अंदर भाग गया। वहां कम से कम दो लोग उस पर चाकू से वार कर रहे थे, जबकि एक शख्स ने उसके सिर पर लकड़ी का लठ्ठा मारा। चेनप्पा जब बचने की कोशिश कर रहा था, तो उसके नंगे शरीर पर कई कट के निशान साफ दिख रहे थे। वह बेकरी के अंदर इधर-उधर घूमता रहा और आरोपी उसके पीछे-पीछे दौड़ते हुए लगातार चाकू से वार करते रहे। कुछ ही देर बाद चेनप्पा बेकरी से बाहर भाग निकला, जहां दो-तीन लोग फिर से उस पर कई बार चाकू से वार करने लगे।

Related Topic:#karnataka#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap