logo

ट्रेंडिंग:

मंदिर के बाहर कर दिया टॉयलेट, लोगों ने पीटा फिर कर दिया पुलिस के हवाले

हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके में कट्टामैसम्मा मंदिर के सामने कथित तौर पर अल्ताफ नाम के एक शख्स ने मल त्याग कर दिया जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तेलंगाना में हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके में कट्टामैसम्मा देवी मंदिर के पास एक घटना ने लोगों में बहुत गुस्सा पैदा कर दिया है। 10 जनवरी (शनिवार) की रात को लगभग 26 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में मल त्याग किया, जिसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। 

 

शख्स का नाम अल्ताफ बताया जा रहा है और कथित तौर पर कुछ लोगों का कहना है कि वह कर्नाटक के बीदर का रहने वाला है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया वायरल में देखा जा सकता है कि उसने मंदिर की मूर्ति के सामने मल त्याग किया हुआ है। जैसे ही कुछ लोगों ने यह देखा, उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया। स्थानीय बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक वायरल वीडियो में ऐसा भी दिख रहा है कि शख्स को गंदा पानी चटवाया जा रहा है। हालांकि, खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

यह भी पढ़ेंः मंदिर में घुसकर चुराए देवी-देवताओं के गहने, फिर प्रणाम करके भाग गया चोर

मंदिर के सामने इकट्ठा हुए लोग

घटना की खबर फैलते हुए काफी लोग मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए और नारे लगाने लगे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिससे पुलिस को भारी संख्या में तैनात करना पड़ा ताकि कोई बड़ा विवाद न हो।

 

 

सूचना मिलते हुए पुलिस ने अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया और उसे नेरेडमेट थाने में लाया गया। 11 जनवरी (रविवार) को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने BNS की धारा 333, 196(2), 298 और 299 के तहत उस पर केस दर्ज किया है। यह धाराएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी हैं। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

बीजेपी अध्यक्ष ने की निंदा

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष एन. रामचंदर राव खुद मंदिर पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस सरकार हिंदुओं की भावनाओं की रक्षा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस तेलंगाना में बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी ज्यादा हिंदुओं पर हमला करवा रही है।' उन्होंने इस अपराधी के लिए सख्त सजा की मांग की और कहा कि बीजेपी सड़कों पर उतरकर हिंदू आस्था की रक्षा करेगी।

 

 

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर के 15KM परिधि में नॉनवेज की डिलीवरी पर बैन, अयोध्या प्रशासन का फैसला

 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें ताकि शांति बनी रहे। पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि जांच में सहयोग करें और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap