logo

ट्रेंडिंग:

आंगनवाड़ी में मिलेगी बिरयानी, 3 साल के शंकू ने कैसे बदलवा दिया मेन्यू?

3 साल के एक बच्चे का वीडियो कुछ महीने पहले वायरल हुआ था। इस वीडियो में बच्चे ने कहा था कि उसे आंगनवाड़ी में उपमा नहीं बिरयानी चाहिए। अब बात सुन ली गई है।

biryani shanku

शंकू ने वायरल वीडियो में मांगी थी बिरयानी, Photo Credit: Freepik

सोशल मीडिया को दुनिया की सबसे बड़ी शक्तिशाली आवाज में गिना जाता है। कभी इसी आवाज पर किसी को अपना पद छोड़ना पड़ता है तो कभी एक पोस्ट को लेकर बवाल हो जाता है। इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो मासूम बच्चों के काम आया है। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन साल का एक बच्चा आंगनवाड़ी में बिरयानी और चिकन फ्राई मांग रहा था। यह वीडियो चर्चा में आने के बाद केरल की पिनराई विजयन सरकार ने फूड मेन्यू में बदलाव कर दिया है। 

 

यह वायरल वीडियो जनवरी महीने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिखने वाले 3 साल के बच्चे का नाम त्रिजल एस सुंदर उर्फ शंकू है। वीडियो में यह बच्चा अपनी मां से कहता है, 'मैं चाहता हूं कि आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय चिकन फ्राई और बिरयानी मिले।' यह वीडियो उस वक्त बनाया गया जब शंकू की मां 26 जनवरी को घर पर ही उसे बिरयानी खिला रही थीं। शंकू की मां ने ही यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और यह वीडियो उस वक्त भी खूब वायरल हुआ था। हालांकि, अब यह वीडियो एक अच्छे बदलाव की वजह भी बना है। 

 

यह भी पढ़ें- गर्मी में चली न जाए बिजली, लोगों ने कर डाली ट्रांसफार्मर की पूजा

स्वास्थ्य मंत्री ने किया था वादा

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल की स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना डॉर्ज ने भी यह वीडियो शेयर करके कहा था कि सरकार को इस बच्चे के सुझावों को देखना चाहिए और आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव करना चाहिए। अब वीना जॉर्ज ने ही बताया है कि मेन्यू में बदलाव कर दिया गया है। उन्होंने यह ऐलान मंगलवार को उस वक्त किया जब वह पत्थनमिट्टा जिले में आंगनवाड़ी के नए सत्र की शुरुआत का उद्घाटन कर रही थीं।

 

 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है कि आंगनवाड़ी में एक एकीकृत मेन्यू लागू किया जा रहा है। कई स्तर पर चर्चा के बाद इस मेन्यू को रिन्यू किया गया है। इसमें अंडा बिरयानी और पुलाव को भी शामिल किया गया है। इस बदलाव में यह ध्यान रखा गया है कि नमक और चीनी की मात्रा कम रहे ताकि बच्चों की सेहत ठीक रहे। आंगनवाड़ी में नाश्ते और लंच के मेन्यू में भी इसी तरह से बदलाव किया गया। पहले हफ्ते में दो बार दूध और अंडा दिया जाता थआ लेकिन अब तीन दिन दिया जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें- बैग में छिपाकर ला रहा था 47 सांप, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे धराया युवक

 

केरल में साल 2022 में ही 33 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी थे। इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी डाइट देने के लिए मेन्यू में दूध और अंडा जैसी चीजें पहले से शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही केरल सरकार ने स्मार्ट आंगनवाड़ी की शुरुआत की है, जिनमें स्टडी रूम, रेस्ट रूम, किचन, स्टोर रूम, डाइनिंग रूम, हॉल, गार्डन और बच्चों के लिए प्ले एरिया भी शामिल हैं।

 

इस वीडियो के बारे में शंकू की मां अवस्थी अशोक कहती हैं, 'हम लोग कतर में रहते हैं और शंकू का एडमिशन वहीं करवाया है। शंकू के पापा उस वक्त कतर में थे और हमलोग अलप्पुझा में थे तो मैं उनके लिए शंकू के वीडियो बनाती थी और इंस्टाग्राम पर डालती थी। बिरयानी वाला वीडियो भी ऐसे ही बनाया था। शंकू को उपमा पसंद नहीं है। आंगनवाड़ी में हर दिन उपमा दिया जा रहा था और उसे इससे नफरत हो गई थी। इसीलिए उसने घर पर बिरयानी खाते हुए चिकन फ्राई की मांग कर डाली थी।'

क्या है आंगनवाड़ी का नया मेन्यू?

 

सोमवार

ब्रेकफास्ट: दूध, राइस डंपलिंग, इलयाप्पम्म
लंच: चावल, ग्रीन ग्राम करी, वेज करी, उप्परी/तोरन
स्नैक्स: अनाज, पैरिप पयासम

 

मंगलवार

ब्रेकफास्ट: लड्डू
लंच: अंडा बिरयानी या अंडा पुलाव, फल
स्नैक्स: आगा अडा

 

बुधवार

ब्रेकफास्ट: दूध, पिडी, इलयाप्पम, चिक्की 
लंच: दलिया, वेज करी
स्नैक्स: इडली, सांभर, पुट्टु, हरी मटर करी

 

गुरुवार

ब्रेकफास्ट: रागी, चावल अडा या अलयाप्पम
लंच: चावल, अंकुरित अनाज, सांभर, ऑमलेट
स्नैक्स: गुड़, फल

 

शुक्रवार

ब्रेकफास्ट: दूध, कोजुक्कटा
लंच: ग्रीन ग्राम करी, चावल, अवियल, वेज करी, तोरन
स्नैक्स: ब्रोकन व्हीट पुलाव

 

शनिवार

ब्रेकफास्ट: लड्डू
लंच: वेज पुलाव, अंडा, रायता
स्नैक्स: ग्रेन पयासम

Related Topic:#Kerala News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap