logo

ट्रेंडिंग:

प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल... केरल में रैगिंग के नाम पर हैवानियत

केरल में रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। मामले में पुलिस ने 5 सीनियर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

केरल के कोट्टायम जिले में रैंगिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। थर्ड ईयर के छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ महीनों तक रैगिंग की। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।


मामला कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज का है। आरोप है कि पांच सीनियर छात्रों ने तीन जूनियर छात्रों की जबरदस्त रैगिंग ली। तीनों पीड़ित छात्र तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे। आखिर में परेशान होकर तीनों छात्रों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। तीनों छात्रों को उनके सीनियर नवंबर से ही टॉर्चर कर रहे थे। 

रैगिंग के नाम पर हैवानियत

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। थर्ड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को घंटों तक नंगा खड़ा रहने को मजबूर किया। उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिए। और तो और जूनियर छात्रों को कंपास जैसी नुकीली चीजों से भी चोट पहुंचाई गई।


शिकायत के मुताबिक, इतना करने पर भी जब सीनियर छात्रों का मन नहीं भरा तो उन्होंने जूनियर छात्रों के घावों पर लोशन लगा दिया। जब जूनियर छात्र दर्द से चिल्लाए तो उनके मुंह में भी लोशन भर दिया। अपनी हैवानियत का इन सीनियर्स ने वीडियो भी बनाया।

 

 

ये भी पढ़ें-- 'मैं कहीं भागा नहीं, ओखला में ही हूं', अब अमानतउल्ला ने लिखी चिट्ठी

सीनियर ने जूनियर को धमकी भी दी

बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। शिकायत में ये भी बताया गया है कि हर रविवार को सीनियर छात्र शराब पीने के लिए जूनियर से पैसे भी ऐंठते थे। एक पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में पिता को बताया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने पांचों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

15 साल के छात्र ने भी कर ली थी खुदकुशी

हाल ही में केरल के कोच्चि में रैगिंग से तंग आकर 15 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी। छात्र की मां ने आरोप लगाया था कि सीनियर छात्रों की रैगिंग ने उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर दिया।

Related Topic:#Kerala News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap