logo

ट्रेंडिंग:

35 साल पहले बदल दी थी अंडरवियर, अब केरल के विधायक को हो गई 3 साल की सजा

केरल के विधायक और पूर्व मंत्री एंटनी राजू को 1990 के एक पुराने केस में तीन साल की जेल हो गई है। एंटनी राजू पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवियर के साथ छेड़छाड़ की थी, जो एक मामले में अहम सबूत था।

Antony Raju

एंटनी राजू , Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ लेफ्ट गठबंधन एलडीएफ के विधायक एंटनी राजू को 35 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुना दी है। केरल के नेडुमंगाजड की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 'अंडरवियर ड्रग्स' केस में तीन साल की सजा सुनाई है। यह मामला 1990 का है, जब राजू ने जूनियर वकील के तौर पर एक केस लड़ा था। इस केस में उन्होंने 'अंडरवियर' के रूप में मौजूद सबूत से छेड़छाड़ की थी। राजू मौजूदा विधानसभा में जनधिपत्य केरल कांग्रेस के विधायक हैं। 

 

आपराधिक मामले में तीन साल की सजा होने के बाद अब एंटनी राजू की विधानसभा सदस्यता भी चली जाएगी और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव भी वह नहीं लड़ पाएंगे। तीन दशक से भी ज्यादा पहले के इस मामले में सजा होने से एंटनी राजू के राजनीतिक करियर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है क्योंकि उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें- BJP ने कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी से किया गठबंधन, फडणवीस नाराज क्यों?

1990 का है मामला

1990 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एंड्रयू साल्वाटोर सर्वेली को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। साल्वाटोर ने नीले रंग का अंडरवियर पहना था और उसमें 61.5 ग्राम ड्रग छिपाई थी। इस तरह के मामलों में दोषी को तीन से पांच साल की सजा और कुछ जुर्माना होता है लेकिन इस मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया। एंड्रयू साल्वाटोर का केस लड़ने की जिम्मादारी जूनियर वकील एंटनी राजू को मिली। इस मामले में आरोपी से ड्रग्स जब्त किए गए थे और कानूनी प्रक्रिया के तहत सबूतों के साथ उन्हें जब्त करके रखा गया था। इसलिए उसके खिलाफ केस मजबूत था। 1992 में सेशन कोर्ट ने सर्वेली को दोषी ठहराया और उन्हें 10 साल की सजा सुनाई और 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। 

हाई कोर्ट में क्या हुआ?

इस फैसले को सेर्वेली ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद ही राजू पर आरोप लगा कि उन्होंने अंडरवियर के साथ छेड़छाड़ की है। दरअसल, सर्वेली की कानूनी टीम ने दावा किया कि जिस अंडरवेयर में  ड्रग्स मिली थी, वह अंडरवियर सर्वेली को फिट नहीं आता था। इसके बाद मामला पूरी तरह से बदल गया। डिफेंस ने मांग की कि कोर्ट के सामने ही सर्वेली को यह अंडरवियर पहनाया जाए। इसके बाद कोर्ट में ही उसे अंडरवियर पहनने के लिए कहा गया लेकिन वह उसके साइज का नहीं था। वह अंडरवियर सर्वेली के शरीर में आने के लिए बहुत छोटा था। इसी आधार पर सर्वेली को कोर्ट ने रिहा कर दिया था। 

एंटनी राजू क्यों फंसे?

एंटनी राजू की परेशानी इस  फैसले के कुछ साल बाद बढ़ गई, जब सर्वेली के साथ इस मामले में आरोपी वेस्ली जॉन-पॉल ने नए खुलासे किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने केरल हाईकोर्ट से कुछ चौंकाने वाली जानकारी दी। ड्रग्स तस्करी मामले के वहां के जांच अधिकारी ने केरल हाईकोर्ट से यह पता लगाने के लिए जांच की मांग की कि क्या इस मामले में अहम सबूतों में से एक अंडरवियर से छेड़छाड़ हुई थी। पॉल ने बताया था कि सर्वेली ने दावा किया था कि उसके परिवार ने भारत जाकर रिश्वत देकर जब्त किए गए अंडरवियर को छोटे साइज के अंडरवियर से बदलवाया था। इसके बाद आरोप लगाया गया कि वकील एंटनी राजू ने अंडरवियर बदल दिया था। वह छोटा अंडरवियर जानबूझ कर बदला गया था। 

 

यह भी पढ़ें-- आगे नहर, पीछे भीड़, बांग्लादेश में हिंदू युवक को खदेड़ा, डूबने के बाद हो गई मौत

राजू के खिलाफ मुकद्दमा

राजू पर आरोप लगने के बाद 1994 में उनके और कोर्ट में काम कर रहे एक अन्य कलर्क के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी। पूरे मामले की फिर से जांच की गई। 12 साल बाद साल 2006 में राजू के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दायर की गई। हालांकि, हाईकोर्ट ने राजू के खिलाफ चल रही कार्यवाही इस तर्क के साथ खत्म कर दी थी कि संबंधित अपराध के लिए, निचली अदालतें पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान नहीं ले सकती हैं। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई बहाल कर दी थी। 

Related Topic:#Kerala News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap