छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास 4 नवंबर मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी टकरा गई। इस एक्सीडेंट में कम से कम 8 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई जब MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। बिलासपुर के डीएम संजय अग्रवाल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि 16 से 17 लोग गंभीर हालत में हैं।
डीएम ने कहा, 'इस हादसे में कुल आठ लोगों की जान चली गई है। दो लोग अभी भी यहां फंसे हुए हैं। 16-17 लोग गंभीर हालत में हैं। यह एक बड़ा हादसा है। सभी लोग यहां मौजूद हैं और हम बचाव अभियान चला रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भयानक ट्रेन हादसा, मालगाड़ी पर चढ़ा पैसेंजर ट्रेन का कोच, 6 की मौत
रेलवे की घोषणा
रेलवे ने एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर सभी जरूरी संसाधनों को जुटा लिया गया है। घायलों को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हादसे का कारण
रेलवे की मानें तो अधिकारियों के शुरुआती आकलन के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब पैसेंजर ट्रेन ने लाल सिग्नल पार कर दिया था। रेलवे बोर्ड के एक प्रेस नोट में कहा गया है, ' रेलवे अधिकारियों के शुरुआती जांच में MEMU ट्रेन का 'डेंजर' सिग्नल पार करना ही कारण लग रहा है।'
इसमें आगे कहा गया है, 'हादसे का सही कारण का पता लगाने और जरूरी सुधारात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) के स्तर पर घटना की सही तरीके से जांच की जाएगी।'
यह भी पढ़ें- सूडान में भारतीय आदर्श बेहरा का अपहरण, रिहाई के लिए पटनायक की सरकार से अपील
डिप्टी सीएम ने बताया
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जब पैसेंजर ट्रेन पीछे से मालगाड़ी से टकराई, तब मालगाड़ी खड़ी थी। उन्होंने बताया, 'इंजन आगे वाले कोच में लगा था। कुछ पैसेंजर भी वहीं बैठे थे। वह कोच क्षतिग्रस्त हो गया है।'
इमरजेंसी नंबर
प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिवारों के संपर्क के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं।
- बिलासपुर के लिए - 7777857335, 7869953330
- चंपा – 8085956528
- रायगढ़ – 9752485600
- पेंड्रा रोड – 8294730162
- कोरबा – 7869953330
- उसलापुर – 7777857338