उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी का इलाज कराने पहुंचे एक किसान की किडनी निकालने का आरोप लगा है। उपाध्याय टोला, रामपुर खुर्द के निवासी 35 वर्षीय अलाउद्दीन 14 अप्रैल 2025 को पेट दर्द और पथरी की शिकायत लेकर अस्पताल गए थे। वहां अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और उसके सहयोगी तार मोहम्मद ने उसे भर्ती कर तत्काल ऑपरेशन की बात कही।
पीड़ित के अनुसार रातों-रात बिना किसी योग्य सर्जन को बुलाए, अस्पताल संचालकों ने खुद ही उसका ऑपरेशन कर डाला। शुरू में अलाउद्दीन को लगा कि उसका पथरी का इलाज हो गया है, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। हालत खराब होने पर जब उसने दूसरे अस्पताल में जांच कराई तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई कि उसकी एक किडनी ही गायब है।
यह भी पढ़ेंः कठुआ में फटा बादल, 7 की मौत, कई घायल, किश्तवाड़ जैसी आपदा
केस दर्ज, आरोपी फरार
पीड़ित ने स्वस्थ होने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीओ खड्डा बसंत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मंगलवार रात अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस दबिश दे रही है।
थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। सूत्रों का कहना है कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी संदिग्ध है, जिसकी अलग से जांच होगी।
स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल
मामला उजागर होने के बाद जब प्रभारी सीएमओ डॉ. बृजनंदन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और शिकायत पत्र मिलने पर जांच कराई जाएगी। इस बयान से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ शरीर, फेफड़ों में भरा कीचड़; किश्तवाड़ में तबाही का मंजर
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इलाज के नाम पर मरीज के अंग निकालने का आरोप सामने आया हो। साल 2017 में मेरठ की एक महिला ने भी आरोप लगाया था कि अस्पताल ने इलाज के दौरान उसकी किडनी निकाल ली। उस वक्त भी मामले ने तूल पकड़ा था और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी।