उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। अपनी जान देने से पहले सिपाही की पत्नी सौम्या कश्यप ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही की 25 साल की पत्नी ने रविवार को फांसी लगाकर सुसाइड की।
यह मामला गंभीर हो गया है क्योंकि सौम्या ने फांसी लगाने से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर कई वीडियो बनाकर पोस्ट किए हैं। इन वीडियो में सौम्या ने रोते और बिलखते हुए अपने पति, बहनोई और ससुराल वालों पर दहेज के साथ में मानसिक उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: औसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 2 की मौत, 29 घायल
सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार
वीडियो में सौम्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा, 'मैं मर रही हूं, लेकिन इन लोगों को छोड़ा न जाए।' आत्महत्या करने से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि उसे अब पति अनुराग सिंह से कोई उम्मीद नहीं है। सौम्या का कहना है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था और उसके पति के परिजन अनुराग की दूसरी शादी कराना चाहते हैं। इतना ही नहीं, सौम्या ने अपने जेठ पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पंखे से दुपट्टे के सहारे जान दी
मामपुर बाना गांव की इस घटना में सौम्या कश्यप ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे अपनी जान दे दी। बता दें कि अनुराग और सौम्या की शादी एक प्रेम विवाह थी। सौम्या ने अपने वायरल वीडियो में बताया है कि उनकी शादी सिपाही अनुराग सिंह से प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर में हुई थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही उन्हें ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। सौम्या ने अपने पति और उनके परिजनों पर मारपीट करने और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: डिप्टी CM सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
इंस्टाग्राम वीडियो के सामने आते ही बक्शी का तालाब पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ मलकर मामपुर बाना गांव पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। आपको बता दें कि सौम्या और अनुराग मामपुर बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।