लखनऊ पुलिस ने चोरी करने वाले एक अजीब गैंग को पकड़ लिया है। यह पूरी तरह से महिलाओं की गैंग है, जिसमें छह सदस्य हैं। ये बसों और ऑटो में महिला यात्रियों से सोने की ज्वेलरी चुराती थीं। इनका तरीका बहुत चालाकी भरा था। ये महिलाएं उल्टी का नाटक करके लोगों का ध्यान भटकाती थीं और चोरी करके फरार हो जाती थीं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गैंग के महिलाएं यात्रा के दौरान उन लोगों से बात करना शुरू करती हैं जिनसे चोरी करनी होती है। फिर उनमें से एक महिला बीमार होने का ढोंग करती है और दुपट्टे या पॉलीथिन बैग में 'उल्टी' करने लगती है। इससे आसपास के यात्री घबरा जाते हैं या उनकी मदद करने लगते हैं। इसी मौके पर तीसरी महिला चुपचाप पीड़िता की चेन या मंगलसूत्र उतार लेती और चौथी को दे देती, जो उसे छिपा लेती। फिर सब जल्दी से अगले स्टॉप पर उतरकर बीमारी का बहाना बनाकर गायब हो जाती हैं। पीड़ित महिला को इसका पता तब लगता है जब पूरा का पूरा गैंग वहां से रफूचक्कर हो चुका होता है।
यह भी पढ़ें: नाइट शिफ्ट में भिड़े दो कर्मचारी, लाइट न बंद करने पर एक ही हत्या
कैसे करती हैं चोरी?
ईस्ट डीसीपी शशांक सिंह ने बताया, 'एक महिला बातें करके ध्यान खींचती, दूसरी उल्टी का नाटक करती। इससे लोग इधर-उधर देखने लगते या मदद करते। तभी तीसरी चोरी कर लेती और सामान पास कर देती। ये सब इतनी तेजी से होता कि कोई समझ नहीं पाता।'
पुलिस ने छह आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम हैं – ज्योति, माला, अर्चना और नीतू (सभी चंदौली की रहने वाली), लक्ष्मी (मऊ से) और वंदना (गाजीपुर से)। इन्हें विराट क्रॉसिंग के पास एक सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस ने तीन सोने की चेन, एक सोने के लॉकेट वाली काली मोतियों की माला और 13,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
अक्टूबर में हुई पहली घटना
पहली घटना 27 अक्टूबर को हुई। विभव खंड की रहने वाली किरण पत्रकारपुरम जा रही थीं। हनुमान मंदिर और विराट क्रॉसिंग के बीच गैंग ने उल्टी का ड्रामा किया और उनका मंगलसूत्र चुरा लिया।
दो दिन बाद, 29 अक्टूबर को विराम खंड की निशा वर्मा ई-रिक्शा में थीं। पास बैठी लड़की ने उल्टी का नाटक शुरू किया। निशा ने मुंह फेरा तो लड़की ने उनकी सोने की चेन छीन ली और ड्राइवर के साथ भाग गई। संभवतः ड्राइवर भी इसी गैंग का साथी था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' करने की मांग, BJP MP ने अमित शाह को लिखा पत्र
पुलिस कर रही पूछताछ
दोनों महिलाओं ने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इनसे लखनऊ, मऊ और चंदौली में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि यह गैंग उत्तर प्रदेश में एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बस या ऑटो में अजनबियों से सावधान रहें और अपनी ज्वेलरी पर नजर रखें।