बिहार पर्यटन ने राज्य में सफर का अंदाज बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पहली बार बिहार में ऐसी लग्जरी कारवां बसें शुरू की गई हैं, जो यात्रियों को चलते-फिरते फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया करेंगी। चंडीगढ़ में उच्च मानकों पर तैयार किए गए ये कारवां अब बोधगया, नालंदा और वाल्मीकि नगर जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा को न सिर्फ आरामदायक बल्कि बिल्कुल नए अनुभव में बदलने वाले हैं।
75 रुपये प्रति किलोमीटर के किराए और बेहद शानदार इंटीरियर के साथ ये कारवां बसें बिहार में टूरिज्म को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, आराम के लिए प्राइवेट बेडरूम और मनोरंजन के लिए थिएटर सिस्टम सब कुछ एक ही बस में मौजूद है। पर्यटन विभाग का दावा है कि यह एक ऐसा प्रयास है जो बिहार में मोबाइल टूरिज्म को बढ़ावा देगा और यात्रियों को देशभर में कहीं भी बिना रुकावट घूमने की आजादी देगा।
यह भी पढ़ें- 'मैं बंगाल का ओवैसी हूं', TMC के मुस्लिम वोटों पर हुमायूं कबीर की नजर
किराया और रूट
इन कारवां बसों का किराया 75 रुपये प्रति किलोमीटर रखा गया है। साथ ही, दिन भर में कम से कम 250 किलोमीटर इस बस से यात्रा करने की शर्त भी रखी गई है, यानी एक दिन का खर्च लगभग 20,000 रुपये के आसपास होगा। यह कारवां यात्रियों को बोधगया, नालंदा और वाल्मीकि नगर जैसे पर्यटन स्थलों तक आरामदायक यात्रा कराएंगे।
हाई-एंड हॉस्पिटैलिटी को ध्यान में रखकर किया गया तैयार
बिहार पर्यटन विभाग के मैनेजर रत्नेश कुमार ने ANI को बताया कि कारवां बसों को बेहद बारीकी से तैयार किया गया है और इन्हें चंडीगढ़ में बनाया गया है, जिससे ये उच्च स्तरीय हॉस्पिटैलिटी मानकों पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि विभाग सभी जरूरी परमिट लेने की प्रक्रिया में है, जिसमें पूरे देश में बिना रोक-टोक इन वाहनों को ले जाने की अनुमति देने वाला नेशनल परमिट भी शामिल है।
इन कारवां का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ज्यादा लचीला और शानदार ट्रैवल अनुभव देना है। मोबाइल टूरिज्म की बढ़ती मांग को देखते हुए यह सेवा देशभर के पर्यटन स्थलों को एक नए तरीके से एक्सप्लोर करने की सुविधा देती है।
यह भी पढ़ें- क्लब पर बुलडोजर चला, 6 पकड़े गए; गोवा अग्निकांड में अब तक क्या हुआ?
लग्जरी सुविधाओं से लैस
कारवां बसों में प्रीमियम सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। रत्नेश के अनुसार, ये बिल्कुल 'चलता-फिरता फाइव स्टार होटल जैसे हैं'। इनका इंटीरियर इस तरह डिजाइन किया गया है कि आराम और सुविधा दोनों का संतुलन बना रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनमें फायर डिटेक्टर, इमरजेंसी एग्जिट, एयर सस्पेंशन और 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां भी दी गई हैं।
अन्य सुविधाओं में ड्रेसिंग रूम, पर्याप्त स्टोरेज, हवाई जहाज जैसी ओवरहेड कैबिनेट्स, चार आरामदेह इंक्लिनेटर सीटें, तीन-सीटर सोफा, स्मार्ट टीवी और थिएटर सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा पूरी तरह सुसज्जित किचन में हाई-एंड एलिमेंट्स लगे हैं, जिससे लंबी यात्राएं भी आराम से की जा सकें। बाथरूम में शॉवर की सुविधा और चार प्राइवेट बेडरूम हैं, जिनमें ऑर्थोपेडिक मैट्रेस लगाए गए हैं जिससे गर्दन और कमर को सही सपोर्ट मिल सके।
भारत में कारवां टूरिज्म तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि यह नए स्थानों को देखने का एक अनोखा और रोमांचक तरीका बन चुका है। देश के कई राज्यों ने इसके लिए खास प्रोजेक्ट शुरू किए हैं और कारवां पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं। यह यात्रा तरीका परिवारों, कपल्स और दोस्तों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है, क्योंकि इसमें भीड़भाड़ से दूर आराम से यात्रा की जा सकती है।