logo

ट्रेंडिंग:

मुश्किल में पड़े आरजेडी विधायक, दर्ज हुआ रंगदारी मांगने का मामला

आरजेडी विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले भी उनके खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

news image

चंद्रशेखर यादव । Photo Credit: Facebook/Chandra Shekhar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह, पटना: मधेपुरा के आरजेडी विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर का नाता विवादों से नही छूट पा रहा है। इस बार उनके खिलाफ एक निर्माण कंपनी के मैनेजर ने सदर थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। इसके पहले उसी कंपनी के मजदूर द्वारा मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है। 

 

मधेपुरा नगर परिषद में हुडको द्वारा 72 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह काम पटना के एक निर्माण एजेंसी करवा रही है। निर्माण एजेंसी के मैनेजर अमित कुमार ने आरजेडी विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर और उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार मुन्ना पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। सदर थाना को दिए आवेदन में उन्होंने विधायक पर निर्माण कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया है। कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए अंगरक्षक और पुलिस बल की भी मांग की गई है। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ेंः 1 करोड़ रोजगार, 50 लाख करोड़ का निवेश, नीतीश के 'सात निश्चय-3' में क्या है?

पूर्व में भी हुई थी एफआईआर

आरजेडी विधायक पर यह दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है। उनके ऊपर आरोप था कि 23 नवंबर को विधायक योजना का निरीक्षण करने गए थे। निर्माण स्थल पर मजदूर सोनू निगम मिला था। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने को लेकर विधायक ने मजदूर को गाली गलौज किया था और थप्पड़ मार दिया था। मजदूर के आवेदन पर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। थप्पड़ मारने के बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूर पूरी तरह डर गए थे। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों ने निर्माण कार्य शुरू किया था। 

क्या बोले विधायक?

विधायक ने कहा, ‘मैं फर्जी मुकदमे की गीदड़भभकी से डरनेवाला नही हूं। नाला निर्माण कार्य डीपीआर के मुताबिक नही हो रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा यह मुहिम जारी रहेगी।’ 

फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस ने एक फर्जी विजिलेंस ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपना आई कार्ड दिखाकर लोगों से मोटी रकम ठगा करता था। मधेपुरा के एएसपी प्रमेंद्र भारती ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने यह सूचना दी कि फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बस स्टैंड के समीप आने जाने वाले वाहनों को रोककर वाहनों की जांच कर रहा है और अवैध वसूली भी कर रहा है।

 

यह भी पढ़ेंः SIR में कट गया वोटर लिस्ट से नाम तो ठीक कराने के लिए क्या करें?

 

सूचना पर पुलिस बल के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ा। उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय कुमार बताया। वह सहरसा का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

Related Topic:#bihar news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap