मध्य प्रदेश के अस्पताल से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई गुस्से में लाल हो जाएगा। ऐसे में कोई भी आम आदमी अस्पताल पर भरोसा कैसे कर पाएगा? दरअसल, एमपी के रतलाम जिले में 80 फीट रोड पर जीडी हॉस्पिटल नाम का एक अस्पताल है।
यहां के डॉक्टर्स ने एक मरीज को कोमा में बताकर लाखों रुपये ठगे। अब वह व्यक्ति खुद ही ICU से बाहर निकल कर आया और अस्पताल प्रशासन की पोल खोली। मरीज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शख्स दावा कर रहा है कि अस्पताल वालों ने उसे बंधकर बनाकर रखा हुआ था और अनावश्यक ट्रीटमेंट कर रहे थे जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।
यह भी पढ़ें: महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, गिरने से ICU में भर्ती; Air India पर आरोप
कोमा बताकर लूटे लाखों रुपये
दरअसल, दीनदयाल नगर निवासी बंटी निनामा को झगड़े में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिवार को बताया गया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर है और वह कोमा में चला गया है, जिसके लिए तत्काल और महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत है। उसकी जान को खतरा होने के कारण उसकी पत्नी और मां ने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर मोटी रकम का इंतजाम किया।
अस्पताल से भागा बंटी, वीडियो हुई वायरल
कुछ दिनों के बाद जो हुआ उससे सभी हैरान रह गए। ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में निनामा जो कोमा में था, अचानक अस्पताल के कमरे से आराम से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। बाहर आते ही निनामा ने हंगामा मचा दिया और कहा कि उसे अस्पताल के पांच कर्मचारियों ने जबरन पकड़ लिया और उसके परिवार पर पैसे के लिए दबाव डाला।
मौका पाते ही वह आईसीयू से बाहर भागा और इस मेडिकल घोटाले का पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़ें: 8 मार्च को 2500 रुपये आएंगे या नहीं? वीरेंद्र सचदेवा बोले- इंतजार करो
पत्नी ने किए खुलासे
इस घटना की पुष्टि करते हुए निनामा की पत्नी ने कहा, 'डॉक्टर्स ने हमें बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और वह कोमा में चला गया है। उन्होंने हमें दवाइयां दीं और हमने वह सब कुछ खरीदा जो उन्होंने मांगा। फिर, उन्होंने हमें इलाज के लिए 1 लाख रुपये देने को कहा। हमें अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़े। हम एक जगह से दूसरी जगह भागे और पैसे जुटाए।' इस चौंकाने वाले खुलासे से आम जनता में आक्रोश फैल गया है और लोग निजी अस्पतालों की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सख्त नियमन की मांग की है।'