logo

ट्रेंडिंग:

डकैत ने जज से मांगी फिरौती, कहा- 500 करोड़ दो नहीं तो अंजाम भुगतो

जांच में पता चला है कि पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजा गया था। एसआईटी का गठन करके एक टीम को रवाना कर दिया गया है।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रथम सिविल जज मोहिनी भदौरिया को डकैतों ने 500 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी एक लिखित पत्र के जरिए दी गई, जिसमें चेतावनी दी गई कि रकम न चुकाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

पुलिस के मुताबिक, यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था। पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात हनुमान गिरोह का सदस्य बताया और लिखा कि यदि जिंदा रहना है तो 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे तक पैसे उत्तर प्रदेश के बड़गढ़ जंगल में पहुंचाने होंगे, वरना अंजाम बुरा होगा।

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: हादसे में घायल हुए तो पहले इलाज होगा, फिर मांगे जाएंगे पैसे

पुलिस ने की कार्रवाई

धमकी भरा पत्र मिलते ही जज भदौरिया ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रीवा के एसपी विवेक सिंह ने तत्काल विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और एक टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया। उन्होंने बताया कि पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया था और उसमें 5 अरब रुपये की मांग दर्ज है। अब तक की जांच में एक संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और पुलिस उसके गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ रही है।

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पत्र प्रयागराज से भेजा गया और उसमें हनुमान गिरोह का नाम इस्तेमाल किया गया—वही गिरोह जो कभी मध्य भारत में खौफ का पर्याय था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी प्रयागराज जिले का रहने वाला है और उसकी तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, दोबारा रेप हुआ, अधिकारी पर FIR दर्ज

केस दर्ज

यह मामला सोहागी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जो मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित है। इस धमकी के बाद न केवल न्यायपालिका बल्कि पूरे कानून-व्यवस्था तंत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है। सुरक्षा को देखते हुए रीवा में अदालत परिसरों और न्यायाधीशों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap