logo

ट्रेंडिंग:

8वीं क्लास की लड़की से मदरसे ने मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, अब होगी जांच

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक मदरसे में कक्षा 8वीं की छात्रा से वर्जिनिटी का सर्टिफिकेट मांगा गया। छात्रा के परिवार ने जब विरोध किया, तो मदरसा प्रशासन ने छात्रा को मदरसे से बाहर निकाल दिया।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक मदरसे से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मदरसा प्रशासन ने एक छात्रा के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसका एडमिशन रोक दिया। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत मुरादाबाद एसएसपी से की है। परिवार का कहना है कि मदरसा प्रशासन ने 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट यानी मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट मांगी। प्रशासन की ओर से साफ कहा गया कि जब तक मेडिकल टेस्ट नहीं कराया जाएगा, तब तक बच्ची को मदरसे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

यह पूरा मामला मुरादाबाद जिले के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर इलाके में स्थित जामिया असानुल बनाता गर्ल्स कॉलेज (मदरसा) का बताया जा रहा है। छात्रा के परिवार ने जब मदरसा प्रशासन का विरोध किया, तो मदरसा प्रबंधन ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें जबरन मदरसे से बाहर निकाल दिया। पीड़ित परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है और पिता ने इस मामले को उजागर करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

 

यह भी पढ़ें-- Ad गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसी पंचलाइन ने किया था मशहूर

SSP को दी गई लिखित शिकायत

बच्ची के पिता मोहम्मद यूसुफ ने मामले को लेकर SSP मुरादाबाद से लिखित शिकायत की है। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मर्यादा का अपमान किया गया। यूसुफ ने पुलिस को वह ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) फॉर्म भी दिखाया, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट लाने की बात लिखी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं बनी बात, पहले चरण की 5 सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के साथी

 

मदरसा प्रशासन ने दी परिवार को धमकी

पीड़ित परिवार का कहना है कि मदरसा प्रशासन ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने कहीं शिकायत की, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

 

मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया, 'चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी के चरित्र पर टिप्पणी की गई और जबरन ट्रांसफर सर्टिफिकेट देकर उसे बाहर निकाल दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap