logo

ट्रेंडिंग:

'वीडियो कॉल करूंगा', अजित पवार का महिला IPS से बातचीत का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की फोन पर बातचीत की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में उनकी और एक IPS अधिकारी के बीच बहस हो रही है।

Ajit Pawar

अजित पवार, Photo Credit: PTI

महाराष्ट्र के सोलापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राज्य की राजनीति में यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है। फोन कॉल पर अधिकारी ने अजित पवार को पहचानने से मना कर दिया इस बात पर अजित पवार आगबबूला हो गए। उन्होंने अधिकारी को कार्रवाई की चेतावनी दे दी। वीडियो वायरल होने के बाद एनसीपी ने इस पर सफाई भी दी है।

 

माढा तालुका के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं। मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ता ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और डीसीपी को बात करने के लिए दे दिया। दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई। अजित पवार कह रहे हैं, 'मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं, एक्शन रोको, तुमपर एक्शन लूं क्या? इतनी डेयरिंग है तुम में?' इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, दोबारा रेप हुआ, अधिकारी पर FIR दर्ज

डीएसपी ने उपमुख्यमंत्री को नहीं पहचाना

जब  एनसीपी के कार्यकर्ता ने अजित पवार को फोन मिलाया और डीएसपी को बात करने के लिए कहा तो वह अजित पवार की आवाज नहीं पहचान पाईं। उन्होंने फोन पर कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री का आदेश है तो पुलिस की टीम लौट जाएगी लेकिन वो कैसे यकीन करें कि आप उपमुख्यमंत्री ही हो। अंजना कृष्णा की इस बात पर अजित गुस्सा हो गए और उनको धमकाने लगे लेकिन अंजना ने उन्हें उनके नंबर पर फोन करने को कहा। 

अधिकारी को की वीडियो कॉल

जब अंजना ने अजित पवार को पहचानने से मना किया तो वह उन्हें कार्रवाई करने की धमकी देने लगे। अंजना ने अजित से कहा कि सर आप मेरे फोन पर डायरेक्ट फोन कीजिए। अजित पवार कहते हैं, 'एक मिनट मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। अभी मैं खुद आपके साथ बात कर रहा हूं, आप मुझे डायरेक्ट कॉल करने को कह रही हो।' 

 

अंजना ने कहा कि सर मुझे कैसे पता कि आप उपमुख्यमंत्री ही बात कर रहे हैं। इस पर अजित पवार ने कहा, 'तुझे मुझे देखना है ना मैं अजित पवार ही हूं, अपना नंबर दे दो या व्हाट्सएप कॉल करो, मैं यहां से बोल देता हूं। मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना।' अजित पवार ने अंजना का नंबर लेकर उन्हें फोन किया जब उन्हें विश्वास हो गया कि फोन पर अजित पवार ही हैं तो वह अपनी टीम के साथ वापस चली गईं। 

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: हादसे में घायल हुए तो पहले इलाज होगा, फिर मांगे जाएंगे पैसे

एनसीपी ने दी सफाई

इस घटना की वीडियो वायरल हुई तो एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, 'अजित दादा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाई होगी। उनका इरादा कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का नहीं था।' उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार खुद किसी भी तरह के गैर-कानूनी काम का समर्थन नहीं करते। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap