logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बड़ी जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। जहां बीजेपी नेताओं ने विकास को इसका कारण बताया वहीं विपक्ष ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

devendra fadnavis

देवेंद्र फडणवीस । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र में रविवार को हुए नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला यह गठबंधन, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी गुट वाली महायुति ने 286 सीटों पर हुए मतदान में शानदार प्रदर्शन किया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, महायुति ने नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों में से 207 जीते, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को केवल 44 सीटें मिलीं।

 

बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। पार्टी ने अकेले 117 सीटें जीतीं। शिंदे गुट की शिवसेना को 53 और अजित पवार की एनसीपी को 37 सीटें मिलीं। दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को 28, शरद पवार की एनसीपी को 7 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें मिलीं।

विधानसभा के बाद फिर बड़ी जीत

यह जीत महायुति के लिए बहुत बड़ी है, क्योंकि यह 2024 के विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद हुई है। अब राज्य में बड़े नगर निगमों (जैसे बीएमसी) के चुनाव आने वाले हैं। इस जीत से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का मनोबल बहुत बढ़ गया है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस जीत पर खुशी जताई। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'महाराष्ट्र के लोगों ने महायुति को भारी समर्थन दिया। यह मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर लोगों का विश्वास है।' उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई दी।

 

यह भी पढ़ेंः अजित पवार की NCP से 'शरद पवार' जीते, BJP नेता का पूरा परिवार हारा

नितिन गडकरी ने दी बधाई

नितिन गडकरी ने भी लिखा, 'बीजेपी की शानदार जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई। यह जीत हमारे विकास के कार्यों पर जनता के भरोसे की वजह से हुई है।' उन्होंने राज्य बीजेपी अध्यक्ष रवि चव्हाण और मुख्यमंत्री फडणवीस को भी शुभकामनाएं दीं।

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे टीम वर्क बताया। उन्होंने कहा, 'यह जीत बीजेपी संगठन और सरकार की मिली-जुली मेहनत का नतीजा है। हमने चुनाव में सिर्फ विकास की बात की। न किसी नेता की, न किसी पार्टी की आलोचना की।' फडणवीस ने कहा कि उन्होंने लोगों से पिछले कामों और भविष्य की योजनाओं के आधार पर वोट मांगे।

चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी-शरद पवार, शिवसेना-उद्धव) ने हार मान ली, लेकिन चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकल ने कहा कि चुनाव आयोग ने महायुति की जीत में मदद की। उन्होंने व्यंग्य में कहा कि आयोग को भी बधाई।

 

यह भी पढ़ें: क्या भिड़ जाएंगे अमेरिका-चीन, ताइवान को हथियार देने से क्यों भड़का बीजिंग?

 

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ हुई। विपक्ष ने कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था। यह चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा संकेत है। महायुति की लगातार जीत से साफ है कि राज्य में अभी विकास और बीजेपी के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा बना हुआ है। अब सबकी नजरें आने वाले बड़े नगर निगम चुनावों पर टिकी हैं।

Related Topic:#Maharashtra News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap