logo

ट्रेंडिंग:

इधर बेटी का जन्म हुआ, उधर सेना के जवान की हो गई मौत, स्ट्रेचर पर रोती रही पत्नी

महाराष्ट्र के सतारा में सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई। अंतिम विदाई के दौरान स्ट्रेचर पर लेटी हुई पत्नी ने नम आंखों के साथ सलामी दी।

news image

सेना के जवान के अंतिम संस्कार के दौरान स्ट्रेचर पर पत्नी । Photo Credit: Video Grab

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के सतारा जिले के आरे दरे गांव में रविवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों को अंदर तक हिला के रख दिया। हुआ यूं कि भारतीय सेना के जवान प्रमोद परशुराम जाधव का सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। इसके 8 घंटे पहले उनकी पत्नी ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। जहां एक तरफ नई जिंदगी की पहली किलकारी गूंज रही थी, वहीं दूसरी ओर परिवार का सहारा हमेशा के लिए छिन गया था।

 

प्रमोद जाधव अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर घर आए थे। वह श्रीनगर सेक्टर में तैनात थे और परिवार के साथ कुछ खुशी भरे पल बिताने वाले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। रास्ते में हुए एक हादसे में उनकी जान चली गई। इस खबर से पूरा गांव स्तब्ध रह गया।

 

यह भी पढ़ें: केरल के मलयालम बिल पर कर्नाटक को आपत्ति क्यों? दो राज्यों की तकरार की पूरी कहानी

स्ट्रेचर पर लेटी थी पत्नी

अंतिम संस्कार के दिन गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर सेना और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। सबसे भावुक पल तब आया, जब डिलीवरी के तुरंत बाद कमजोर हालत में प्रमोद की पत्नी को स्ट्रेचर पर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे, लेकिन पति को आखिरी बार देखने की चाह उन्हें वहां खींच लाई।

 

सबसे दिल दहला देने वाला क्षण तब आया, जब सिर्फ 8 घंटे पहले जन्मी नन्ही बेटी को गोद में लेकर उसके पिता के पास लाया गया। तिरंगे में लिपटे प्रमोद के सामने वह मासूम बच्ची खामोश थी। उसे इस दुनिया की कोई समझ नहीं थी, न ही यह पता था कि वह अपने पिता का पहला और आखिरी दर्शन कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: '1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार', मसूद अजहर का धमकी वाला ऑडियो वायरल

सभी की आंखों में थे आंसू

जिस पिता ने उसे गोद में लेने का सपना देखा था, वह अब हमेशा के लिए जा चुका था। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद बुजुर्ग, जवान सबकी आंखें नम हो गईं। कई लोग फफक-फफक कर रो पड़े। सेना ने प्रमोद जाधव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। बंदूकों की गोलियों के बीच एक परिवार का सपना टूट गया था।

 

Related Topic:#Maharashtra News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap