उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया। अगले ही दिन पत्नी का भाई अपने जीजा की बहन को लेकर भाग गया। यह अनोखी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मंगलवार 16 सितंबर को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस के अनुसार, बरेली जिले के देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। उसके अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र (22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया। थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को क्रमश: 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।
ये भी पढ़ें: डेटिंग या दुष्कर्म? 16 साल के लड़के के यौन शोषण के आरोप में 9 गिरफ्तार
दोनों पक्षों में आपसी समझौता
पुलिस के अनुसार देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी केशव की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया, जबकि केशव की बहन और उसके साले रवीन्द्र के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा। पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को युवक अपनी साली कल्पना को भगा ले गया लेकिन अगले ही दिन रवीन्द्र भी जीजा की बहन को चुपचाप भगा ले गया।
यह भी पढ़ें- डेटिंग या दुष्कर्म? 16 साल के लड़के के यौन शोषण के आरोप में 9 गिरफ्तार
इसके बाद नवाबगंज पुलिस में इस मामले में शिकायत की गई थी। पुलिस ने युवक और उसके साले को पकड़कर दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला सुलझ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौता कर लिया। थाना प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच बातचीत हुई और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।