logo

ट्रेंडिंग:

अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, जारी किया गया आदेश

यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी के नेशनल शूटर बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राहत देते हुए लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया, जिससे उनकी विधायकी वापस आ गई।

abbas ansari mla

अब्बास अंसारी। Photo Credit- Social Media

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है. विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को सदस्यता बहाली का आदेश जारी कर दिया।

 

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है। यूपी विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को अंसारी की सदस्यता बहाली का आदेश जारी किया। अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं।

 

यह भी पढ़ें: बाढ़ के बीच पंजाब के किसानों को मिली खेत में रेत खनन कराने की अनुमति

किस मामले में गई थी सदस्यता?

इसी सीट से अब्बास के पिता मुख्तार अंसारी लगातार पांच बार विधायक रहे थे। दरअसल, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

हाई कोर्ट में दी थी चुनौती

अब्बास ने इस फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया और उन्हें राहत दे दी। इसके बाद आज विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: J&K में AAP के इकलौते विधायक मेहराज मलिक पर PSA क्यों लग गया?

सचिवालय ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश सचिवालय के आदेश में कहा गया है कि हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी को फिर से मऊ विधानसभा क्षेत्र का वैध सदस्य माना जाएगा। अब्बास अंसारी अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके ताऊ अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। अब्बास के सबसे बड़े ताऊ सिबगतुल्लाह अंसारी भी गाजीपुर से सांसद रहे हैं।

 

Related Topic:#Abbas Ansari

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap