logo

ट्रेंडिंग:

मस्जिद में मौलवी की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, CCTV कैमरे बंद मिले

बागपत में मस्जिद परिसर के अंदर मौलवी की पत्नी और दो बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या से पहले मस्जिद के सभी CCTV कैमरे बंद कर दिए गए थे।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- ANI

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मस्जिद में मौलवी की पत्नी और उनकी दो बेटियों की घर के अंदर किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गईपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गंगनौली गांव के मुख्य मस्जिद के इमाम मौलवी इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए हुए थेतीनों की लाश उनके घर में खून से लथपथ पड़ी मिलीघटना के बारे में छानबीन किया गया तो पता चला कि मर्डर से पहले ही मस्जिद के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे

 

पुलिस ने बताया कि उन्हें मस्जिद परिसर में उनके घर के अंदर इसराना उम्र- 30 साल और उनकी बेटियों सोफिया (5 साल) और सुमैया (2 साल) की बॉडी मिलीहत्या का पता तब चला जब मस्जिद में रोजाना पढ़ने आए कुछ बच्चों ने शव को देखकर चिल्लाना शुरू कर दियाइसके बाद घटना की जानकारी मिल पाई

 

यह भी पढ़ें- 'महामंडलेश्वर' पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या का आरोप

पुलिस की जानकारी

हत्या के बारे में पता चलते ही SP सूरज कुमार राय, ASP प्रवीण कुमार चौहान और एरिया के अधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचेइसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाजब पुलिस अधिकारियों ने शवों को हटाने की कोशिश की तो कुछ गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दियागांव वालें जल्द न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगेवरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए और उन्हें शांत कराकर स्थिति को कंट्रोल किया

परिवार की हत्या

मस्जिद के मौलवी इब्राहिम मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं और पिछले चार सालों से गंगनौली की बड़ी मस्जिद में सेवा कर रहे हैंउनकी पत्नी इसराना मस्जिद परिसर में बच्चों को पढ़ाती थींउनका शव कुछ बच्चों को मिला, जो मस्जिद में रोजाना पढ़ने के लिए आते थेपरिवार से सभी सदस्य की हत्या तब की गई जब मौलवी देवबंद में किसी काम से गए हुए थे

 

यह भी पढ़ें- रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया का हुआ ट्रांसफर, कहां भेजे गए?

DIG ने बताया

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी इमाम के घर का दौरा किया और सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश दिया हैDIG ने कहा, 'हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, चाहे वह पारिवारिक विवाद हो, डकैती हो या दुश्मनीदोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

 

उन्होंने कहा, 'एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई हैपुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैबागपत के एसपी के निर्देशन में पांच टीमें गठित की गई है।'

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap