logo

ट्रेंडिंग:

पीरियड्स आए तो क्लास के बाहर बैठाकर करवाया एग्जाम, Video वायरल

कोयंबटूर के एक निजी स्कूल में एक छात्रा को पीरियड्स होने के कारण क्लास के बाहर बैठा दिया। 8वीं कक्षा की छात्रा क्लास के बाहर एग्जाम देती दिख रही है जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

coimbatore school girl outside class viral video

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक निजी स्कूल का वीडियो इस समय खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां 8वीं क्लास की एक छात्रा को क्लास के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पीरियड्स चल रहे थे जिसकी वजह से उसे क्लास के बाहर परीक्षा देना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छात्रा अपनी मां से कहती दिख रही है कि प्रिंसिपल ने उसे बाहर बैठने के लिए कहा था। छात्रा ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है। पहले भी उसे अलग स्थान पर परीक्षा देने के लिए  कहा गया था। 

 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को संस्पेंड कर दिया है। शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा, 'बच्चों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से अनुरोध किया था कि उनकी बेटी के लिए परीक्षा के दौरान अलग से बैठने की व्यवस्था की जाए लेकिन स्कूल ने उसे क्लास के बाहर ही बैठा दिया। 

 

यह भी पढे़ं: बारिश बनी आफत! UP-बिहार में 60 मौत; सरकार ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

 

देखें वीडियो

मासिक धर्म को लेकर अब भी लोगों की रुढिवादी सोच क्यों?

कई पुरानी धार्मिक मान्यताओं में पीरियड्स को अशुद्ध माना जाता रहा है। महिलाओं को मंदिरों, रसोई, पूजा से भी दूर रखा जाता है। यह सोच सदियों से परंपरा के नाम पर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। दरअसल, मासिक धर्म को लेकर आज भी स्कूलों और घरों में खुलकर बात नहीं की जाती है। लड़कियों को भी अक्सर इसे छिपाने, शर्माने या चुप रहने की सलाह दी जाती है। इसकी बारे में लड़कों को तो बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। कई घरों में आज भी लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अलग कमरे में बैठाना, खास बर्तनों में खाना, या नहाने तक से रोकना आम बात है। जो महिलाएं इस सोच से अलग जाती हैं, उन्हें अक्सर 'बेअदब' या 'धर्मविरोधी' कहकर चुप कराया जाता है।

 

Related Topic:#Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap