सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण नहीं रूक रहा है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों से साथ मिलकर कई लोग धर्मांतरण का धंधा चला रहे हैं और इसकी आड़ में गरीब लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मिर्जापुर जिले में सामने आया है।
मिर्जापुर पुलिस ने सोमवार को अवैध धर्मांतरण के मामले में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। बयान के मुताबिक, ओमकार नाथ केशरी नाम के एक शख्स ने जमालपुर थाने में रविवार को एक शिकायत दर्ज कराई। ओमकार ने आरोप लगाया कि आरोपी ईसाई धर्म का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केरल के ईसाइयों में उम्मीद क्यों देख रही है बीजेपी? नजर वोट बैंक पर
SSP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दे दिए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी बोले- समृद्धि का प्रतीक है कोसी, जताया PM मोदी का आभार
आरोपियों के पास सात धार्मिक किताबें बरामद
पुलिस के बयान के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर में डबक नहर के पास स्थित एक मकान से नामजद चार लोगों चन्दन राम, उसकी पत्नी ऋतु, जगदीश राम और रामलोचन राम को गिरफ्तार किया। बयान में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात धार्मिक किताबें और छह पोस्टर बरामद किए गए। बयान के मुताबिक, सभी चार लोगों को जेल भेज दिया गया।