मध्य प्रदेश पुलिस ने 18 साल के एक युवक को कथित तौर पर इंदौर की एक ज्वैलरी शॉप में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 18 साल का युवक एक ग्राफिक डिजाइनर था और उस पर 16 लाख की चोरी का आरोप है। पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम कर रहा था लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राफिक डिजाइनर और उसकी एक महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राफिक डिजाइनर के साथ जिस महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह एक नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि चोरी करने का विचार उन्हें 2005 की फिल्म बंटी और बबली से आया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
यह भी पढ़ें-- रील से खूब बरसे पैसे, 2025 में भारत के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने कितना कमाया?
17.17 लाख के गहने चोरी
डीसीपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सोने, चांजी और हीरे की ज्वैलरी दुकान से चोरी की थी। इसकी कीमत 16.17 लाख रुपये थी। दोनों आरोपियों ने 22 दिसंबर की रात चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद दोनों आरोपी भोपाल भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के पास से चोरी के सारे गहने जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ने चोरी करने के बाद गहनों को बेचने की कोशिश की लेकिन दोनों की कम उम्र के कारण उन्हें कोई सही दाम नहीं दे रहा था। इसलिए दोनों ने तय किया था कि क्रिसमस के बाद वह गहनों को बेच देंगे। इस बीच वे दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
AI के कारण गई नौकरी
पुलिस अधिकारी ने आरोपियों की पहचान का खुलासा किए बिम जॉब करता था लेकिन कंपनी ने AI के आ जाने के कारण उसकी नौकरी चली गई। इससे उसे गुजारे में दिक्कत हो रही है।'ना बताया कि दोनों आरोपियों की उम्र 18 साल है और दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। युवक ग्राफिक डिजाइनर है और युवती नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया, 'पूछताछ के दौरान युवक ने हमें बताया कि वह आईटी सेक्टर की एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर पार्ट-टाइम नौकरी करता था लेकिन कंपनी में AI के आ जाने के कारण उसकी नौकरी चली गई। इससे उसे गुजारे में दिक्कत हो रही है।'
यह भी पढ़ें- मार्तंड सूर्य मंदिर में अजीबोगरीब घटना, अचानक मरी रहीं मछलियां
बंटी बबली फिल्म से मिला आईडिया
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी क्षीकृष्णा लालचंदानी ने बताया कि दोनों आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हिन्दी फिल्म 'बंटी और बबली'देखने के बाद चोरी की साजिश रची थी।
बंटी और बबली फिल्म साल 2005 की एक सुपरहिट फिल्म है। इसको शाद अली ने डायरेक्ट किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दो छोटे शहरों के युवाओं की कहानी है जो ठग बन जाते हैं। कहानी में अमिताभ बच्चन पुलिस वाले के रूप में बंटी और बबली को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इसी फिल्म की कहानी से दोनों आरोपियों ने चोरी का प्लान बनाया।