logo

ट्रेंडिंग:

MP के बैतूल में कोयला खदान धंसी, तीन मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

यह हादसा बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ है।

Betul Coal mine

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। कोयला खदान ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि की मजदूरों के दबे हैं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।

 

रेस्क्यू के दौरान खदान के मलबे में फंसे दो श्रमिकों को बाहर निकाला गया है। पीटीआई ने बताया है कि खदान में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: आशा कार्यकर्ताओं को लेकर केंद्र और केरल के बीच क्या है विवाद की जड़?

 

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड खदान में हादसा

 

यह खदान बैतूल जिले में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ।

 

यह भी पढ़ें: साल में 52 जुम्मा और होली एक बार! संभल के CO की बदमाशों को सख्त हिदायत

 

गुरुवार की दोपहर 3 बजे हुआ हादसा

 

बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि उनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया। झारिया ने कहा, 'हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो अब भी फंसा हुआ है।' स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार की दोपहर 3 बजे हुआ।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap