logo

ट्रेंडिंग:

स्टेज पर डांस करते-करते मुंह के बल गिरी महिला; हार्ट अटैक से मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा में एक महिला डांस करते हुए स्टेज पर अचानक गिर पड़ी। महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया।

woman dies of heart attack while dancing

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: freepik

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक शादी समारोह के दौरान डांस कर रही 23 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला की पहचान  परिणीता जैन के रूप में हुई है। वह अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी। स्टेज पर डांस करते-करते वह अचानक मुंह के बल गिर गई।

 

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिणीता हल्दी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस कर रही थी। शनिवार रात को परिणीता बॉलीवुड गाने लहरा के बलखा के' पर डांस कर रही थी और उसी दौरान वह स्टेज पर अचानक से गिर पड़ी। वहां लगभग 200 से अधिक मेहमान मौजूद थे। 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यह बात सामने आई। समारोह में मौजूद डॉक्टर्स ने सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन जब वह होश में नहीं आई तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

बता दें कि परिणीता इंदौर के साउथ तुकोगंज में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उसके एक छोटे भाई की भी 12 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बता दें कि परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है। 

 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, समझिए कैसे

पहली ऐसी घटना नहीं...

यह पहली ऐसी घटना नहीं है, जब मध्य प्रदेश में संगीत की धुनों पर नाच रहे लोग बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पिछले साल अक्टूबर में, आगर-मालवा जिले में क्रिकेट खेलते समय एक 15 वर्षीय लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसी तरह, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक योग कार्यक्रम के दौरान मंच पर नाचते समय 73 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap