महाराष्ट्र के मिंट रोड नागपाड़ा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल, मिंट रोड के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते हुए पांच ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
हादसे के बाद सभी श्रमिकों को आनन-फानन में टैंक से बाहर निकाला गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की सूचना बीएमसी को दी गई, जिसके बाद मौके पर मदद के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) भेजी गई।
बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों टैंक से बाहर निकालने के बाद उन्हें बेहोश घोषित कर दिया गया। इसके बाद पांचों को मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बेहोश घोषित कर दिया गया।
दोपहर करीब 12:29 बजे हुई दुर्घटना
बीएमसी के अधिकारी ने बताया, 'घटना बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई जो नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास मौजूद है।' यह घटना आज दोपहर करीब 12:29 बजे हुई। मजदूर नागपाड़ा स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में एक पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कठुआ में तीन नागरिकों की हत्या, केंद्रीय मंत्री ने बताया गहरी साजिश