logo

ट्रेंडिंग:

राजस्थान में रंग लगाने से किया मना तो गला घोंटकर कर दी हत्या

राजस्थान में 25 वर्षीय युवक ने होली का रंग लगाने से रोका, तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। गुस्साए परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया और तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

man killed over refusing to play holi

सांकेतिंक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

राजस्थान के दौसा जिले में रंग लगाने से रोकने पर 25 साल के एक युवा की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार शाम को राल्वास गांव में हुई, जब तीन लोग- अशोक, बबलू और कालूराम लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे हंसराज को रंग लगाने पहुंचे। 

 

यह भी पढे़ं: यूपी-बिहार से उत्तराखंड तक, होली और रमजान को लेकर कौन क्या बोला?

रंग लगाने से किया मना तो कर दी हत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जब हंसराज ने रंग लगाने से इनकार कर दिया, तो तीनों ने उसे लात-घूंसों से पीटा और बेल्ट से पीटा। इसके बाद उनमें से एक ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। गुस्साए परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने बाद में हंसराज के शव के साथ प्रदर्शन किया और इलाके में पूरे हाईवे को जाम कर दिया। यह प्रदर्शन गुरुवार रात एक बजे तक जारी रहा।

 

यह भी पढ़ें: कोई बम बनाना सीख रहा, कोई स्मगलिंग, YouTube का कैसा-कैसा इस्तेमाल?

परिजनों ने की यह मांग

प्रदर्शनकारियों ने हंसराज के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी तीनों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद शव को हाईवे से हटाया गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap