उत्तराखंड का नैनीताल शहर गर्मी के मौसम में पर्यटकों की वजह से चर्चा में रहता है। इस बार सांप्रदायिक तनाव की वजह से यह शहर चर्चा में आया है। एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक 65 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार रात नैनीताल में हंगामा हो गया। गुस्साई भीड़ ने बाजार में तोड़फोड़ की और एक मस्जिद पर पत्थरबाजी भी की गई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए जिनमें सड़क पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, एक परिवार की शिकायत पर एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उसने अपनी कार में 12 साल की नाबालिग लड़की का रेप किया। एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 (1) के अलावा अन्य संबंधित धाराओं और POCSO के प्रावधानों का भी जिक्र किया गया।
यह भी पढ़ें- जातियों की गिनती से क्या होगा, क्या बदलेगा? जातिगत जनगणना की पूरी ABCD
नैनीताल के मल्लीताल थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले की खबर जब शहर में फैली तो लोग सड़क पर उतर आए और समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों पर हमला कर दिया। कुछ दुकानदारों को पीटा भी गया। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं, एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश भी कर रहा है लेकिन वह अकेले ज्यादा कुछ नहीं कर पाता है।
पुलिस ने बताई पूरी बात
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जगदीश चंद्रा ने कहा है, 'हमने रात के 12:30 बजे तक काबू पा लिया था। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हम किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' पुलिस के मुताबिक, लड़की का मेडिकल करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। गुरुवार को इस आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर का सिर काटकर किया धड़ से अलग, 6 महीने बाद खुला राज
इस घटना की जानकारी देते हुए जगदीश चंद्रा ने बताया, 'बुधवार को हमें शिकायत मिली थी। पीड़िता के परिवार ने बताया कि उस्मान नाम के शख्स ने कुछ पैसों का लालच देकर उनकी बेटी को अपनी कार में बिठा लिया था और उसका रेप किया। शिकायत के मुताबिक, यह घटना 12 अप्रैल को हुई थी। लड़की की मां उत्तर प्रदेश के संभल में रहती है और लड़की यहां अपने रिश्तेदारों के साथ रहती है। घटना के बारे में उसने बुधवार को ही अपनी मां को बताया। हमने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पहले तो वे मल्लीताल थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने गड़ी पड़ाव इलाके में मुस्लिमों की दुकानों पर पथराव किया और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। जामा मस्जिद की दीवार पर भी पत्थर फेंके गए। हमने रात के 12:30 बजे तक सबको तितर-बितर कर दिया और स्थिति को काबू में कर लिया। पथराव में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'