logo

ट्रेंडिंग:

प्रसव के दौरान कट गया नवजात का हाथ, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

हरियाणा में डिलीवरी के दौरान एक नवजात का हाथ कट जाने के मामले में अब राज्य मानवाधिकार आयोग ने 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

representative image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

हरियाणा से एक ऐसा मामला आया है जिससे राज्य के मानवाधिकार आयोग के भी कान खड़े हो गए हैं। एक अस्पताल में प्रसव के दौरान स्टाफ की चूक के चलते एक नवजात का हाथ कट जाने का मामला सामने आया है। अब मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने पीड़िता के परिजन से बदसलूकी भी की और उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया। अब आयोग ने 15 दिन में इस पर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।

 

हरियाणा के मानवाधिकार आयोग ने 5 अगस्त को पारित एक आदेश में कहा कि यह घटना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार का भी उल्लंघन है। आयोग का कहना है कि यह मामला मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया, जिसमें बताया गया कि 30 जुलाई को एक गर्भवती महिला को मंडीखेडा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आयोग ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि प्रसव के दौरान वहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ की कथित लापरवाही के कारण नवजात का हाथ पूरी तरह शरीर से अलग हो गया।

 

यह भी पढ़ें- डिजिटल पुलिसिंग रैंकिंग में बार-बार टॉप पर क्यों आता है हरियाणा?

आयोग ने उठाए गंभीर सवाल

 

यह आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने अस्पताल कर्मियों से सवाल किए तो उनके साथ बदसलूकी की गई और उन्हें जबरन वार्ड से बाहर निकाल दिया गया। बाद में नवजात को नल्हड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस पर आयोग ने कहा है,'प्रसव के दौरान नवजात शिशु के हाथ को कथित तौर पर काट दिए जाने की घटना प्रथम दृष्टया गंभीर चिकित्सा लापरवाही का मामला प्रतीत होता है।' आयोग ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मानक संचालन प्रक्रिया का पालन न करना न केवल जीवन को खतरे में डालता है बल्कि सार्वजनिक संस्थानों में जनता के विश्वास को भी कमजोर करता है।

 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 25 किताबों पर लगा बैन, युवाओं को गुमराह करने का आरोप

 

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि इसके अलावा अस्पताल कर्मियों के कथित दुर्व्यवहार को भी मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया गया है। आयोग ने नूंह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह घटना से संबंधित सभी तथ्यात्मक और चिकित्सीय जानकारी, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों के नाम, बच्चे के उपचार की जानकारी और अब तक की गई विभागीय कार्रवाई और नवजात के परिजनों के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार के संबंध में रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap