राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को पंजाब के एसबीएस नगर जिले में पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमले से जुड़े 2024 के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह हमला प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने साजिश के तहत किया था।
चार्जशीट में युगप्रीत सिंह उर्फ युवी निहंग, जसकरण सिंह उर्फ शाह और हरजोत सिंह उर्फ जॉट हुंदल को आरोपी बनाया गया है। ये तीनों आरोपी एसबीएस नगर के राहों गांव के रहने वाले हैं। तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमें पूरे शव चाहिए', प्लेन हादसे के पीड़ित परिवार की मांग
अज्ञात आतंकवादियों के खिलाफ भी जांच शुरू
एनआईए ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सरगना और नामित आतंकी रणजीत सिंह उर्फ नीता, संगठन के सदस्य जगजीत सिंह लाहिरी उर्फ जग्गा (जो वर्तमान में यूके में है) और अन्य अज्ञात आतंकवादियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है।
4.36 लाख रुपये की फंडिंग
एनआईए ने इस साल मार्च में पंजाब पुलिस से ये केस अपने हाथ में लिया था। जांच में सामने आया कि इंग्लैंड में मौजूद एक जान-पहचान वाले के जरिये जग्गा ने युगप्रीत सिंह की भर्ती की थी। इसके बाद युगप्रीत का कट्टरपंथीकरण करके उसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए निर्देश दिए जाते थे।
वहीं, आतंक फंडिंग के तहत जग्गा ने युगप्रीत को कनाडा स्थित कई माध्यमों से 4.36 लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी भेजी थी।