logo

ट्रेंडिंग:

अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, गोलीबारी में कांस्टेबल शहीद

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची नोएडा पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में कॉन्स्टेबल सौरभ गोयल की मौत हो गई।

Ghaziabad fire on police team news

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वांटेड अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर स्थानीय भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर हुई भारी पत्थरबाजी में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

 

मसूरी इलाके में हुई घटना

घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है, जहां नोएडा फेज-2 थाना पुलिस की टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने इलाके में दबिश देना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोप है कि भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसमें कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई और वह घायल हो गए। बावजूद इसके, पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए वांटेड आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के 2 चिकन नेक कॉरिडोर के बारे में कितना जानते हैं आप?

 

अस्पताल में तोड़ा दम

कॉन्स्टेबल सौरभ गोयल को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पुलिस को लूट के एक मामले में वांछित आरोपी कादिर उर्फ मंटा के नाहल गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम दबिश देने पहुंची थी।

 

यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों में पाकिस्तान शामिल, UN की बैठक में भारत ने क्या-क्या कहा?

कादिर पर FIR दर्ज

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap