logo

ट्रेंडिंग:

नोएडा: डे केयर में बच्ची से हैवानियत, अटेंडेंट काट लिया, तमाचे जड़े

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक डे-केयर की अटेंडेंट ने 15 महीने की बच्ची को उठाकर पटक दिया और उसे दांतों से काट डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Representational Picture

बच्चे की प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: X handle/ PRIYA RANA

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डे-केयर में 15 महीने की बच्ची को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि डेकेयर की एक अटेंडेंट ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, कई बार थप्पड़ मारे और अपने दांतों से उसकी जांघों पर काट रही थी। मासूम बच्ची दर्द से चीख-चीखकर रो रही थी, फिर भी डे-केयर की मालकिन ने न ही उसे चुप करवाया और न ही बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की। बच्ची की मां मोनिका पारस तियारा में रहती हैं। उन्होंने नोएडा सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

 

बच्ची की मां का कहना है कि वह रोज सुबह अपनी बेटी को नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित ब्लिप्पी नाम के डेकेयर में छोड़ कर जाती थीं। उन्होंने आरोपी चारू (डेकेयर की मालकिन) और सोनाली (अटेंडेंट) के नाम पर FIR दर्ज करवाया है। डेकेयर अटेंडेंट सोनाली दिल्ली के शाहदरा गांव की रहने वाली है और उसने सिर्फ 10 दिन पहले ही डे-केयर में काम शुरू किया था।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म! शिंदे ने लगा दिया विराम

 

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित बच्ची की मां मोनिका ने बताया कि सोमवार को जब वह अपनी बेटी को लेने गई तो वह बहुत परेशान और डरी हुई लग रही थी। घर पहुंचने पर उन्होंने उसकी जांघों पर दांतों के निशान देखे। डॉक्टर से जांच कराने पर पता चला कि ये दांतों के निशान हैं।

 

इसके बाद मोनिका डेकेयर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की। फुटेज में साफ दिखा कि सोनाली बच्ची को थप्पड़ मार रही थी, जमीन पर पटक रही थी, प्लास्टिक के बैट से मार रही थी और यहां तक कि उसे काट भी रही थी।

 

मोनिका का आरोप है कि घटना के समय बच्ची जोर-जोर से रो रही थी लेकिन डेकेयर की मालकिन चारू ने न तो उसे चुप करवाया और न ही रोकने की कोशिश की। जब मोनिका ने चारू से इस बारे में बात की तो चारू और सोनाली ने उनके साथ बदसलूकी की और धमकी दे रही थीं।

 

यह भी पढ़ें: दो पत्नियों से नहीं था कोई बच्चा, बीवी ने काट दिया पति का गुप्तांग

इन धाराओं में लिखा गया मुकदमा

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया है। सोनाली को हिरासत में ले लिया गया है और जांच चल रही है। बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है, जिससे चोटों की पूरी जानकारी मिल सके।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap