ओडिशा के बौध जिले में रविवार को एक दुखद घटना घट गई। जिले के झिआकाटा गांव में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद गोदाम में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।
बौध पुलिस ने मृतकों की पहचान झिआकाटा निवासी भगवान बेहरा और लक्ष्मीधर बेहरा के रूप में की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए पटाखा गोदाम में इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घरों की खिड़कियां टूट गईं।
यह भी पढ़ें: मखाना बोर्ड गठन: बिहार के 10 जिलों को फायदा, किसानों को मिलेगा लाभ
पुलिस ने क्या दिया बयान?
पुलिस का कहना है कि इस गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखे अवैध रूप से रखे गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और फायर सर्विस के कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे। यहां से बचाव अभियान चलाकर घायलों को बचाया गया और उन्हें बौध और फूलबनी अस्पतालों में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें: फिल्म '120 बहादुर' पर गुरुग्राम में बवाल, अहीर समुदाय का चक्का जाम
घायलों की हालत गंभीर
डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक लक्ष्मीधर बेहरा के एक रिश्तेदार ने कहा, 'हम घर पर थे जब एक जोरदार विस्फोट की आवाज ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। कई लोग घायल हो गए और हमारे परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। हम इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'
फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और पटाखों के अवैध भंडारण की खबरों की पुष्टि कर रही है।