हरियाणा के गुरुग्राम में यादव समाज के सैकड़ों लोगों ने NH-48 हाइवे जाम कर दिया है। यादव समुदाय बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म '120 बहादुर' के शीर्षक का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का नाम बदलकर '120 वीर अहीर' किया जाए।
एक तरुण नाम के प्रदर्शनकारी ने कहा कि यादव समाज आज यहां इकट्ठा हुआ है। हमें सरकार से कोई शिकायत नहीं है, हम बस फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का विरोध कर रहे हैं।
यादवों के इतिहास को दबाने की कोशिश
प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस फिल्म में किसी और पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारी माँग है कि या तो फिल्म का नाम बदलकर '120 बहादुर अहीर' कर दिया जाए, नहीं तो हम फिल्म का बहिष्कार करेंगे... यह फिल्म यादवों के इतिहास को दबाने की कोशिश कर रही है।'
यह भी पढ़ें: PM मां विवाद: तेजस्वी पर BJP का हमला, कहा- ‘कंस की तरह मिटा देंगे’
बड़ा रूप लेगा विरोध?
एक दूसरे प्रदर्शनकारी महेंद्र सिंह पटवारी ने कहा, 'मैं अहीर रेजिमेंट का सदस्य हूं। हमारी मांग है कि 120 बहादुर का नाम बदलकर 120 वीर अहीर किया जाए। फिल्म में हमारे शहीदों का नाम होना चाहिए और फिल्म का अंत श्रद्धांजलि के साथ होना चाहिए, अन्यथा यह विरोध 26 अक्टूबर को बड़ा रूप ले लेगा।'
खेड़की दौला टोल बंद
इस इलाके के अहीर नेताओं ने खेड़की दौला टोल टैक्स के पास जाम लगाया है, जिसकी वजह से टोल टैक्स बंद करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में रखने की कोशिश की। महापंचायत में करीब 200 गांवों के लोग शामिल हुए। इस दौरान अहीर नेताओं ने फरहान अख्तर और फिल्म के डायरेक्टर को बार-बार चेतावनी दी।