logo

ट्रेंडिंग:

हरा नहीं 'भगवा' होगा स्कूल की इमारतों का रंग, नया कलर कोड जारी

यूनिफॉर्म के बाद अब ओडिशा के सरकारी स्कूलों की इमारतों का रंग भी बदला जाएगा। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 'ऑरेंज' शेड में रंगने का निर्देश जारी किया गया है।

odhisha New color code for school buildings

ओडिशा स्कूल, Photo Credit PTI

ओडिशा सरकार ने स्कूल भवनों का रंग हरे से बदलकर नारंगी करने का फैसला किया है। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने मंगलवार को जिला कलेक्टरों को स्कूलों के लिए नया कलर कोड जारी किया है। पत्र जारी कर निर्देश दिए गए है कि स्कूल के निर्माण, मरम्मत और रेनोवेशन कार्य के लिए पीएम श्री स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों में मान्य कलर कोड अपनाया जाए। 

 

हरा नहीं ऑरेंज होगा कलर कोड

बता दें कि बीजू जनता दल के शासनकाल में राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों को हरे रंग से रंगा गया था। इसमें सरकारी इमारतें भी शामिल थीं। हालांकि, नई सरकार के आने के बाद सरकारी इमारतों का रंग बदलकर नारंगी-भूरे रंग में बदल दिया गया। राज्य में विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सरकारी इमारतों के रंग और योजनाओं के नाम बदलने पर बीजेडी ने भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की थी। 

 

यह भी पढ़ें: 202 एकड़ में फैले दिल्ली के तीन 'कूड़े के पहाड़' की कहानी क्या है?

BJD ने की आलोचना

बीजेडी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, 'भाजपा सरकार शिक्षा में बुनियादी ढांचे में सुधार और शिक्षकों की कमी जैसे वास्तविक मुद्दों को संबोधित करने के बजाय रंग और नाम बदलने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। इन दिखावटी कदमों को उठाकर सरकार संसाधनों को बर्बाद कर रही है। कम से कम उन्हें राज्य के विकास के लिए कुछ नया और अभिनव प्रयास करना चाहिए।'

यूनिफॉर्म का रंग और डिजाइन भी बदला गया

दरअसल, भाजपा सरकार ने कार्यभार संभालने के कुछ महीने बाद ही कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल यूनिफॉर्म का रंग और डिजाइन भी हरे से बदलकर हल्का भूरा और मैरून कर दिया था। स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि सरकार को इमारतों के रंग बदलने के बजाय एजुकेशन की क्वालिटी सुधारने पर फोकस करना चाहिए। प्राथमिक स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष 

ब्रह्मानंद मोहराणा ने कहा, 'इमारतों के रंग बदलने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मदद नहीं मिलेगी।'

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में BJP MLC प्रत्याशी की जीत, कौन हैं चिन्नामाइल अंजी रेड्डी?

भाजपा का पलटवार

इस बीच भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने कहा, '5T योजना के तहत स्कूलों के रंग बदलने का चलन बीजद ने शुरू किया था। हम बस इसे सुधार रहे हैं। सरकार केवल रंग बदलने से नहीं रुकेगी बल्कि कई और विकास कार्य शुरू किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे।'

Related Topic:#BJP#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap