ओडिशा के गजपति जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने जादू-टोना करने के शक में 35 साल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। यह घटना शनिवार रात को मोहाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मालासपदर गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने उस व्यक्ति को गला दबाकर मार डाला और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर शव को पास के हरभंगी बांध में फेंक दिया। रविवार सुबह पुलिस ने बांध से शव बरामद किया।जी. उदयगिरी के सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में 14 गांव वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'पुलिस ने मिटाए मौत के रिकॉर्ड', धर्मस्थल मामले में RTI में नया खुलासा
गांव वालों को था शक
पुलिस के मुताबिक, गांव वालों को शक था कि लगभग दो हफ्ते पहले एक मध्यम आयु की महिला की मौत उसी व्यक्ति के काले जादू की वजह से हुई थी। इस डर से व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने ससुराल, गंजम जिले में चला गया था और अपनी भाभी को अपने मवेशी और बकरियों की देखभाल करने के लिए कहा था।
कर लिया अपहरण
शनिवार को गोपाल नाम का वह व्यक्ति अपने पशुओं को लेने गांव लौटा था। तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: 'सनातन ने देश बर्बाद किया', शरद पवार की पार्टी ने छेड़ी नई सियासी बहस