logo

ट्रेंडिंग:

लेडी बॉस की दंबगई, गर्भवती महिला को छुट्टी देने से इनकार; फिर जो हुआ..

ओडिशा में 26 साल की एक सरकारी महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि उसे छु्ट्टी देने से इनकार किए जाने के बाद गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई।

Odisha Pregnant clerk loses baby after being denied leave by CDPO

Pregnant Woman Image Credit: Pexels

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला क्लर्क को ऑफिस में ही गंभीर प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद उसने बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) से छुट्टी देने का आग्रह किया। हालांकि, सीडीपीओ ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया और सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण महिला का बच्चा पेट ही मर गया। यह चौंकाने वाली घटना कथित तौर पर 25 अक्टूबर को हुई। 

 

25 अक्टूबर को आखिर हुआ क्या था?

डेराबिश ब्लॉक में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाली 26 वर्षीय वर्षा प्रियदर्शिनी गर्भावस्था के सातवें महीने में थी। वह रोजाना ऑफिस भी जा रही थी। 25 अक्टबूर के दिन, वर्षा को ऑफिस में काम करते समय बहुत तेज प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने सीडीपीओ स्नेहलता साहू और अन्य कर्मचारियों से उसे अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया। हालांकि, सीडीपीओ ने उसकी बार-बार की गई गुहार को नजरअंदाज कर दिया। 

 

बच्चे की मौत, परिजनों का बवाल

इसकी सूचना मिलने पर वर्षा के परिजन तुरंत उसके ऑफिस पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच की तो पता चला कि गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा जिसमें सीडीपीओ को वर्षा के रिश्तेदारों से बहस करते हुए देखा जा सकता है। वर्षा ने दावा किया है कि सीडीपीओ की लापरवाही के कारण आज उसका बच्चा इस दुनिया में नहीं है। सोमवार को वर्षा ने सीडीपीओ स्नेहलता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

 

संपर्क करने पर केंद्रपाड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नीलू महापात्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। एडीएम ने कहा, 'जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।'

 

सीडीपीओ ने आरोपों का किया खंडन

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने  मंगलवार को इस मामले पर केंद्रपाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट से बात की। उन्होंने घटना की गहन जांच के निर्देश दिए हैं और इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है। वहीं, सीडीपीओ स्नेहलता ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वर्षा ने कभी उनसे छुट्टी के लिए संपर्क नहीं किया। उन्होंने दावा किया है कि क्लर्क ने कोई छुट्टी का आवेदन नहीं दिया था और वायरल वीडियो के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।'

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap