ओडिशा सरकार ने एक सरकारी स्कूल के 5 टीचर्स की सैलरी रोक दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि स्कूल के 4 बच्चे आग में झुलस गए थे। सरकार ने कार्रवाई करते हुए 5 टीचर्स की तो सैलरी रोकी और बाकियों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। यह मामला ओडिशा के रायगड़ा जिले के सरकारी स्कूल का था।
स्कूल शिक्षा मंत्री नित्यानंद गौड़ ने बताया कि मामला सामने आने के बाद शिक्षा सचिव को इस घटना पर डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।
यह भी पढ़ें-- किसी ने कहा- जीभ काट दो, कोई बोला- 10 लाख का इनाम; बिहार में क्यों मचा हंगामा?
बच्चों ने खेल-खेल में लगा दी थी आग
इस मामले में मुनिगडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सौदामिनी बेहरा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे छात्र स्कूल की छत पर खेल रहे थे। तभी उन्हें वहां थिनर की की एक बोतल मिली।
उन्होंने बताया कि छात्रों ने कथित तौर पर थिनर को फर्श पर डाला और माचिस की तीली से आग लगा दी। बाद में एक लड़के ने उसमें और थिनर डाल दिया, जिससे आग भड़क गई और 4 छात्र झुलस गए।
5 टीचर्स की रोक दी सैलरी
शिक्षा मंत्री नित्यानंद गौड़ ने बताया कि 5 टीचर्स की सैलरी रोक दी गई है। वहीं, स्कूल के बाकी स्टाफ को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई लापरवाही साबित होती है तो टीचर्स और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-- दिल्ली: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सुबह-सुबह क्यों चला बुलडोजर?
3 में से 1 की हालत बहुत गंभीर
शिक्षा सचिव एन. तिरुमाला नाइक ने बताया कि तीन छात्रों का रायगड़ा के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। एक छात्र बुरी तरह झुलस गया है, जिसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल ने ही सोमवार को इस बारे में मुनिगडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।