संजय सिंह, पटना। बिहार के सीमांचल के पूर्णिया में छह दबंगों ने आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक चौबीस साल की युवती का राह चलते अपहरण कर लिया। वह लड़की हिन्दू समुदाय की थी। बदमाश अपहरण के लिए चारपहिया गाड़ी लेकर आये थे। बदमाशों ने उस युवती को गैराज में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना के बाद पीड़ित युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहां, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
राह चलते अपहरण और गैंगरेप की इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश की सियासत गर्म हो गयी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इधर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल उठाए और गृह मंत्री समेत पूरी सरकार पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- 'UP पुलिस उठा ले गई और रजाई ओढ़ाकर पीटा', बजरंग दल के कार्यकर्ता ने लगाए आरोप
क्या है पूरा मामला?
आर्केस्टा में गाने वाली लड़की शहर के मेवालाल चौक पर अपने घर पैदल जा रही थी। चारपहिया गाड़ी पर सवार छह युवकों ने जबरन उसे सड़क पर से उठा कर गाड़ी में डाल दिया। उसे शहर से कुछ दूर ले जाकर एक गैरेज में बंद कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को शराब पीने के लिए मजबूर किया। जब उसने शराब पीने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई भी की गई। युवती को अश्लील गाना गाने के लिए मजबूर किया गया। नशे की हालत में जब युवती ने अपना सुध-बुध खो दिया तो इन दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद उसकी हालत चिन्ताजनक हो गयी। शोषण के दौरान जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसके साथ मार-पीट भी की।
साहस और बुद्धि का दिया परिचय
गैंगरेप की शिकार युवती नाजुक स्थिति में पहुंचने के बाद भी अपने हौसले को बनाये रखा। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले पांच युवक गैराज छोड़कर अपने अपने घर चले गए। गैराज मालिक और इस घटना का आरोपित मोहम्मद जुबैर वहीं सोया रहा। लड़की ने जुबेद का मोबाइल लेकर पुलिस को डायल 112 नंबर पर फोन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके गैरेज के पास पहुंच गई। जब पुलिस की टीम पहुंची तो गैराज का ताला बंद था। फिर पुलिस ने संदेह के आधार पर गैराज का ताला तोडा और अंदर घुसी। वहां का दृश्य देखकर पुलिस दंग रह गयी। पुलिस ने युवती को तुरंत उठाकर मेडिकल कालेज भेजा। पुलिस ने गैराज मालिक को तुरंत गिरफ्तार किया। उसने इस घटना में शामिल सभी आरोपितों के नाम भी बताये। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अब तक फरार हैं।
घटना के बाद सियासत शुरू
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना में शामिल आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'कानून के राज में इस तरह की घटना शर्मनाक और चिंताजनक है। अपराधियों के मन में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। सरेराह चलते युवती का अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम देना सरकार की पुलिस व्यवस्था की कलाई खोलता है।'
RJD प्रवक्ता ऐग्या यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृहमंत्री सम्राट चौधरी कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन इस घटना ने बिहार के लोगों को यह सच्चाई बता दिया कि अपराधियों के मन में कानून का कितना भय है।
यह भी पढ़ें-- 'कौन केस झेलेगा...', देवरिया में बुलडोजर ऐक्शन से पहले कमेटी ने खुद ढहा दी मजार
कांग्रेस प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी ने भी इस घटना को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभ्या ब्रिगेड बनाने की बात कही थी लेकिन यहां तो दिनदहाड़े लड़कियों का अपहरण कर गैंगरेप हो रहा है। उधर जेडीयू प्रवक्ता नवल किशोर शर्मा का कहना है की यह घटना शर्मानक और निंदनीय है। पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। कुछ आरोपी पकडे गए है अन्य को जल्द ही पकड़ा जायेगा।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का दावा है की इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तीरी लिए टास्क फोर्स गठित की गई है। आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवाई जाएगी।