logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे पहलगाम हमले के बारे में पहले से पता था', दारू पीकर कर दिया फोन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को कॉल कर बताया कि उसे हमले का पता था, मगर ये था सच।

Image of Man Calling on Mobile Phone

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: AI Image)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस बीच दिल्ली पुलिस को भी एक कॉल आई जिसने सनसनी मचा दी। एक आदमी ने कॉल में दावा किया कि उसे इस हमले की पहले से जानकारी थी।

पुलिस की जांच में आई सच्चाई

पुलिस तुरंत हरकत में आई और कॉलर को ढूंढकर उससे पूछताछ की गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह व्यक्ति नशे में था और उसका दावा झूठा था।

पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था आतंकी हमला

यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब पहलगाम के बायसरन घाटी में सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए मौजूद थे। आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर अचानक घाटी में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि हमलावरों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उनकी पहचान की जांच की। इसके बाद हिंदू धर्म से जुड़े लोगों को निशाना बनाकर गोली मार दी गई।

 

यह भी पढ़ें: चश्मदीद ने सुनाई कहानी, कैसे ‘कलमा’ की जानकारी ने बचा ली जान

 

इसके अलावा दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी इस हमले का शिकार बने। वहीं करीब 14 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की।

 

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ माना जाता है। बता दें कि तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और यह हमला उसी से पहले किया गया है, जिससे माना जा रहा है कि इसका उद्देश्य यात्रा को बाधित करना और धार्मिक तनाव फैलाना हो सकता है। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने पहलगाम और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap