महाराष्ट्र के परभणी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परभणी में एक शख्स के तीन बेटियां पैदा हो जाने पर वह हैवान बन गया। दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए आग लगा दी क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। शनिवार को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी बताया कि आरोपी की पहचान 32 साल के कुंडलिक उत्तम काले के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि कुंडलिक उत्तम काले ने गुरुवार रात मुंबई से तकरीबन 520 किलोमीटर दूर गंगाखेड़ नाका इलाके में अपनी पत्नी मैना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़िता मैना की बहन ने मुंबई पुलिस को मामले की लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि कुंडलिक उत्तम अपनी पत्नी को तीन बेटियों को जन्म देने के लिए ताना मारता था और इस मुद्दे पर अक्सर उससे झगड़ा करता था।
अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत
पीड़िता की बहन ने शिकायत में आगे कहा है कि गुरुवार रात को काले ने अपनी पत्नी से इसी मामले को लेकर बहस की। बहस के दौरान उसने कथित तौर पर मैना के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई।
क्या बोली पुलिस
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया, 'गुरुवार को कुंडलिक उत्तम काले ने मैना से बहस की और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मैना चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी, जहां लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।'
गंगाखेड़ पुलिस ने बताया कि काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुणे में दुष्कर्म के बाद हत्या
इस बीच महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कई मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते पुणे में एक 54 साल के शख्स ने 8 और 9 साल की दो नाबालिग बहनों का यौन उत्पीड़न किया और बाद में उनकी हत्या कर दी। आरोपी अजय दास पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो एक होटल में रसोइया के रूप में काम करता है।