केरल के पलक्कड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के एक गरीब दलित मजदूर को बांग्लादेशी समझकर या चोर मानकर भीड़ ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राम नारायण बघेल (31 वर्ष) है। वह छत्तीसगढ़ के साक्ती जिले के करही गांव के रहने वाले थे। 13 दिसंबर को वह काम की तलाश में पलक्कड़ आए थे और एक कॉन्स्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहे थे।
उनके दूर के रिश्तेदार शशिकांत बघेल ने ही उन्हें केरल बुलाया था। राम नारायण की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी ललिता और दो छोटे बेटे (लगभग 8 और 9 साल) हैं। रिश्तेदार किशन बघेल ने बताया कि कुछ लोगों ने रामनारायण को चोर समझ लिया और लाठियों-डंडों से जमकर पीट दिया। इस हमले में उनकी जान चली गई।
यह भी पढ़ेंः 3 करोड़ के बीमा के लिए बेटों ने बाप को मारा, दो बार जहरीले सांप से कटवाया
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि और कोई विवाद न हो। पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वालायर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को छत्तीसगढ़ भेजेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी, कितने नामों को हटाया गया?
गांव में शोक का माहौल
राम नारायण की मौत की खबर से उनके गांव में शोक का माहौल है। परिवार बहुत दुखी है। उनकी पत्नी ललिता शुक्रवार को पलक्कड़ के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन अभी तक नहीं पहुंची थीं। पुलिस ने आधार कार्ड से राम नारायण की पहचान की पुष्टि की और साक्ती पुलिस को उनकी मौत की सूचना दी। जांच अभी जारी है।